वैलोरस ताईक्वानडो एकेडमी ने हिंदू सम्मेलन में दिखाए करतब

लखनऊ, संवाददाताः वैलोरस ताईक्वानडो एकेडमी के खिलाड़ियों ने अलीगंज सेक्टर ए स्थित राम लीला पार्क में हिंदू सम्मेलन में करतब दिखाए तो करतल ध्वनि से उनका ज़ोरदार स्वागत हुआ। इस मौक़े पर एकेडमी के कोच और खिलाड़ियों को सर्टीफ़िकेट देकर आरएसएस ( राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पदाधिकारियों ने सम्मान बढ़ाया। मौक़ा था आरएसएस के सौ पूरे होने पर हिंदू सम्मेलन का। इस मौक़े पर प्रांत संपर्क प्रमुख अवध प्रांत गंगा सिंह, आयोध्या धाम के रामानन्द आश्रम से महंत आनंद नारायण विशेष रूप से उपस्थित रहे। उन्होंने बताया कि सामाजिक समरसता के लिए हिंदुओं का एकजुट होना बहुत जरूरी है।
























