आंबेडकर व गौतम बुद्ध की प्रतिमा के अनादर की घटनाएं अति-चिन्तनीय हैं
लखनऊ,संवाददाता : उत्तर प्रदेश में दलितों के खिलाफ बढ़ती घटनाओं को लेकर बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सुप्रीमो और पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने गहरी चिंता व्यक्त की है। उन्होंने दलित समुदाय पर हो रहे अत्याचार, बारातों पर हमलों और बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर एवं गौतम बुद्ध की प्रतिमाओं के अपमान की घटनाओं को ‘अति-चिन्तनीय’ बताया है।
शनिवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए मायावती ने प्रदेश सरकार से सख्त कार्रवाई की मांग की। उन्होंने लिखा, “उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में दलितों पर जुल्म-ज्यादती, उनकी बारातों पर भी हो रहे हमले तथा उनके मसीहा बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर व गौतम बुद्ध की प्रतिमा के अनादर की घटनाएं अति-चिन्तनीय हैं।”
मायावती ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि इन मामलों में दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए और अपराध नियंत्रण के लिए प्रभावी कदम उठाए जाने चाहिए। उन्होंने यह भी कहा, “जब देश को आतंरिक सुरक्षा के मोर्चे पर कई चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है, तब राज्य सरकार को असामाजिक व आपराधिक तत्वों को जातीय और सांप्रदायिक तनाव फैलाने से रोकने के लिए सख्त रुख अपनाना चाहिए।”