सपा नेता का दावा, अखिलेश के दबाव में झुकी योगी सरकार
लखनऊ,संवाददाता : उत्तर प्रदेश में सरकारी स्कूलों के मर्जर को लेकर छिड़ी राजनीतिक बहस और जन आक्रोश के बीच बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह द्वारा गुरुवार को स्थिति स्पष्ट किए जाने के बाद भी विपक्षी दल समाजवादी पार्टी (सपा) इस मुद्दे पर सरकार को घेर रही है। सपा के पूर्व एमएलसी और समाजवादी छात्र सभा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनील सिंह साजन ने इसे सपा की नैतिक जीत बताते हुए कहा है कि “मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार को सपा प्रमुख अखिलेश यादव के सामने झुकना पड़ा है।”
“झुकती है दुनिया झुकाने वाला चाहिए” – साजन का कटाक्ष
सुनील सिंह साजन ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर लिखा – झुकती है दुनिया, झुकाने वाला चाहिए। राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी के आगे आज योगी सरकार को झुकना पड़ा। उन्होंने आरोप लगाया कि “पाठशाला की जगह मधुशाला पर ध्यान केंद्रित करने वाली योगी सरकार के मंसूबे चूर-चूर हो गए। सरकार को अपना फैसला वापस लेना पड़ा।”
“शिक्षा विरोधी नीति फेल हुई”
साजन ने आगे कहा कि सरकार बच्चों के उज्ज्वल भविष्य को अंधकार में डालना चाहती थी, लेकिन अखिलेश यादव के नेतृत्व में सभी समाजवादी कार्यकर्ताओं ने मिलकर इस नीति का विरोध किया और अंततः सरकार को पीछे हटना पड़ा। उन्होंने इसे विद्यार्थियों की जीत बताते हुए कहा कि विद्यालय ही वह स्थान है, जहाँ से बच्चे अपने भविष्य की नींव रखते हैं।
बेसिक शिक्षा मंत्री का स्पष्टीकरण
वहीं, बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह ने गुरुवार को स्पष्ट किया कि सरकारी स्कूलों की पेयरिंग और स्थानांतरण की यह योजना कोई नई नहीं है। कई वर्षों से इस पर चर्चा चल रही थी। उन्होंने बताया कि 50 से कम छात्र संख्या वाले परिषदीय विद्यालयों को पास के स्कूलों में स्थानांतरित किया जाएगा, लेकिन किसी भी विद्यालय को एक किलोमीटर से अधिक दूर नहीं शिफ्ट किया जाएगा और कोई भी स्कूल बंद नहीं किया जाएगा। मंत्री ने यह भी भरोसा दिलाया कि इस प्रक्रिया में किसी भी शिक्षक की छंटनी नहीं होगी, और सभी पद सुरक्षित रहेंगे।