दो दिन पहले ही योगी ने कहा था कि आखिर आपने चच्चा को गच्चा दे ही दिया, अब पुन: सपा नेता ने साधा निशाना
लखनऊ: मूसलाधार बारिश ने संबंधित विभागों के उन अफसरों की पोल खोल दी जो जलनिकासी के लिए वाटर ड्रेनेज सिस्टम के बड़े-बड़े दावे करते थे। बुधवार को हुई बारिश का पानी विधानमंडल परिसर में क्या घुसा विपक्षी पार्टी के नेता सक्रिय हो गए। सपा के वरिष्ठ नेता शिवपाल यादव ने प्रदेश सरकार पर तंज कसा। उन्होंने कहा कि बजट की सबसे ज्यादा जरूरत विधानसभा परिसर को है।
विधानसभा के मानसून सत्र में हिस्सा लेने के बाद बाहर निकले शिवपाल ने यहां बारिश की कुछ फोटो इंटरनेट मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा ‘बजट की सबसे अधिक आवश्यकता उत्तर प्रदेश विधान सभा को है, एक मूसलाधार बारिश में यह हाल तो बाकी में प्रदेश भगवान भरोसे।’ गौरतलब है कि दो दिन पहले ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय ने महिला सुरक्षा को लेकर सवाल पूछा था, जिसका जवाब देने के साथ योगी ने कहा था कि यह सब तो ठीक है, लेकिन आखिर आपने चच्चा को गच्चा दे ही दिया। जिसपर माताप्रसाद के बगल बैठे शिवपाल उठ खड़े हुए और योगी की ओर मुखातिब होते हुए कहा कि गच्चा तो आपको 2027 के चुनाव में दोनों डिप्टी सीएम देने वाले हैं। इसपर पूरे सदन में ठहाका लग गया।