विधायक और पार्षद ने खबर का संज्ञान लेकर समस्या का कराया समाधान, दोनों जनता की समस्याओँ के प्रति दिखे गंभीर
लखनऊ,संवाददाता : भरतनगर में कई महीनों से लाइन चोक होने से सीवर सड़कों पर बह रहा था। संवाददाता डॉट कॉम ने “भरतनगर के सीवर इलेक्शन में बढ़ाएंगे जनप्रतिनिधियों का फीवर” नामक शीर्षक से खबर चलाई। खबर का संज्ञान लेकर उत्तरी क्षेत्र के विधायक डॉ. नीरज बोरा और क्षेत्रीय पार्षद प्रदीप शुक्ला (टिकू) ने तत्काल समस्या का समाधान कराया।

विधायक ने बताया कि संवाददाता डॉट कॉम की खबर देखते ही जलकल विभाग के जीएम और अन्य संबंधित अफसरों के साथ बैठक की। इसके बाद समस्या के समाधान पर क्षेत्र में काम होने लगा। विधायक और पार्षद ने संवाददाता डॉट कॉम की टीम का क्षेत्र की समस्याओं की ओर ध्यान आकृष्ट कराने के लिए आभार प्रकट किया। पूर्व में भी संवाददाता डॉट की टीम इस क्षेत्र में हाईटेंशन लाइन अंडर ग्राउंड करवाने, लखनऊ-सीतापुर हाईवे किनारे से मछली मंडी हटवाने समेत अन्य समस्याओँ को प्रमुखता से उजागर कर चुकी है।
क्षेत्रीय निवासी अनुराग दीक्षित, राजेश पांडेय, आशीष पाण्डेय, चंद्रकिशोर दीक्षित, सुधाकर मिश्र समेत कई लोगों ने समस्या के समाधान के लिए संवादाता डॉट की टीम को धन्यवाद दिया।
अग्रसेननगर और मोहिबुल्लापुर की भी समस्या का समाधान
अग्रसेननगर और मोहिबुल्लापुर मस्जिद के पास भी सीवर सड़कों पर उफनाने की समस्या थी यहां भी समस्या का समाधान किया जा रहा है।
