सार्वजनिक व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से उठाया गया है यह कदम
लखनऊ,संवाददाता : सावन मास और कांवड़ यात्रा की शुरुआत के साथ ही उत्तर प्रदेश के तीन जिलों—वाराणसी, बरेली और बदायूं—में प्रशासन ने स्कूलों में अवकाश की घोषणा की है। यह कदम श्रद्धालुओं की सुरक्षा, यातायात प्रबंधन और सार्वजनिक व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से उठाया गया है।
वाराणसी: सावन के पहले सोमवार को अवकाश
वाराणसी के डीआईओएस भोलेंद्र प्रताप सिंह ने 14 जुलाई, सोमवार को सभी बोर्डों (परिषदीय, माध्यमिक, CBSE, ICSE) के स्कूलों में छुट्टी घोषित की है। यह निर्णय विशेष रूप से नगर क्षेत्र और कांवड़ मार्गों के निकटवर्ती स्कूलों के लिए लागू होगा। शिक्षण रविवार को आयोजित किया जाएगा। मिड-डे मील फाउंडेशन और पेरेंट्स को सूचना भेजी गई। मुख्य कारण शिवभक्तों की सुरक्षा और ट्रैफिक डायवर्जन सुनिश्चित करना।
बरेली: सावन के चारों सोमवार को बंद रहेंगे स्कूल
जिला अधिकारी अविनाश सिंह ने सावन के पूरे महीने में सोमवार को स्कूलों, कॉलेजों और तकनीकी संस्थानों को बंद रखने का आदेश दिया है, विशेषकर दिल्ली रोड और बदायूं रोड के 5 किमी दायरे में आने वाले शिक्षण संस्थानों के लिए। स्कूल स्टाफ कार्य हेतु उपस्थित रहेगा। परीक्षाएं पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार होंगी। मुख्य उद्देश्य: कांवड़ मार्गों पर सुरक्षा व व्यवस्था।
बदायूं: शनिवार और सोमवार को अवकाश
बदायूं में प्रशासन ने हर शनिवार और सोमवार को कक्षा 1 से 8 तक के सभी स्कूलों को बंद रखने का निर्णय लिया है। सभी बोर्ड: परिषदीय, मान्यता प्राप्त, सहायता प्राप्त, CBSE/ICSE शामिल। आदेश शासनादेश पर आधारित, पालन अनिवार्य। लक्ष्य: स्थानीय व्यवस्था और श्रद्धालु सुरक्षा को प्राथमिकता।