अरुण राजभर और ओमप्रकाश राजभर के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट, जातिसूचक गालियों व धमकी का आरोप
लखनऊ,संवाददाता : सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट डालने, अभद्र टिप्पणियों और जातिसूचक गालियों के खिलाफ सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (SBSP) के राष्ट्रीय प्रवक्ता व सोशल मीडिया प्रभारी पीयूष मिश्रा ने हजरतगंज थाने में गंभीर धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि एक व्यक्ति अनिल यादव द्वारा सोशल मीडिया मंच X (पूर्व ट्विटर) पर पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव व मुख्य प्रवक्ता अरुण राजभर के खिलाफ अपमानजनक और मनगढ़ंत बातें पोस्ट की गईं।
पीयूष मिश्रा ने अपनी शिकायत में बताया कि अनिल यादव नामक व्यक्ति ने जानबूझकर अरुण राजभर की पुरानी तस्वीरों का उपयोग करते हुए उन्हें बदनाम करने की कोशिश की। इसके साथ ही उनके समर्थकों चंद्रजीत यादव और सन्नी यादव द्वारा भी जातिसूचक शब्दों का प्रयोग किया गया और अशोभनीय टिप्पणियाँ पोस्ट की गईं।
जातीय विद्वेष फैलाने का आरोप
शिकायतकर्ता का कहना है कि इन पोस्टों के माध्यम से न केवल पार्टी को बल्कि प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री श्री ओम प्रकाश राजभर की छवि को भी धूमिल करने का प्रयास किया गया है। इन सोशल मीडिया पोस्टों से समाज में जातीय भेदभाव और तनाव की स्थिति उत्पन्न हो सकती है।
पीयूष मिश्रा ने यह भी आरोप लगाया कि अनिल यादव पूर्व में भी कई बार पार्टी और नेताओं को टारगेट करता रहा है, और खुद को पत्रकार बताकर समाज में भ्रम फैलाता है। उन्होंने आरोप लगाया कि अनिल यादव पूर्व में जेल भी जा चुका है और उसका व्यवहार आपराधिक प्रवृत्ति का है।
एफआईआर दर्ज, सख्त कार्यवाही की मांग
प्रार्थना पत्र में मांग की गई है कि इस पूरे मामले की जांच कर सोशल मीडिया का दुरुपयोग करने वालों के विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्यवाही की जाए। साथ ही उन सभी सोशल मीडिया अकाउंट्स की पहचान की जाए जो इस साजिश में शामिल हैं।
इस शिकायत की प्रतिलिपि राज्य के पुलिस महानिदेशक, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कानून-व्यवस्था) और पुलिस आयुक्त लखनऊ को भी भेजी गई है। पुलिस अधिकारियों ने जांच कर उचित कानूनी कार्रवाई का आश्वासन दिया है।