कहा – “मकानों का मालिकाना हक दें, नहीं तो करेंगे आंदोलन”
लखनऊ,संवाददाता : उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ की ऐतिहासिक मलिन बस्ती हैदर कैनाल के निवासी इन दिनों भारी अनिश्चितता और आशंका के दौर से गुजर रहे हैं। यहां प्रस्तावित एक एलिवेटेड पुल निर्माण को लेकर बस्तीवासियों ने सड़कों पर उतर कर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है। गुरुवार को सैकड़ों की संख्या में कॉलोनीवासी हैदर कैनाल कल्याण समिति के बैनर तले हाथों में पोस्टर-बैनर लेकर बाहर आए। उनका कहना है कि बस्ती आजादी से पहले से ही आबाद है, और यहां की आबादी करीब 6 से 7 लाख के बीच है।
बस्तीवासियों की मुख्य मांगें:
- मकानों का मालिकाना हक दिया जाए
- मकानों की रजिस्ट्री कराई जाए
- पुल निर्माण से पहले सरकारी सर्वे और मध्यस्थता की प्रक्रिया पूरी की जाए
- मेट्रो की तरह बस्ती को बचाते हुए एलिवेटेड पुल का निर्माण किया जाए
प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगों को नजरअंदाज किया गया, तो वे अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन शुरू करेंगे। हम विकास के विरोध में नहीं हैं, लेकिन अपने घरों की कीमत पर नहीं, – यह कहना है समिति के सदस्यों का, जिन्होंने मुख्यमंत्री को संबोधित एक मांग पत्र भी सौंपा है। बस्तीवासियों को डर है कि पुल के दायरे में आने वाले उनके घर तोड़ दिए जाएंगे, जिससे हजारों लोगों के सिर से छत छिन जाएगी। सरकार की ओर से इस मामले में फिलहाल कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है। लेकिन स्थानीय निवासियों की यह मांग है कि विकास परियोजनाओं में जनता की भागीदारी और अधिकारों का सम्मान किया जाए।