संस्थान की ओर से जारी सूचना के अनुसार इन पदों पर भर्ती की परीक्षा 100 नंबर की होगी
लखनऊ,संवाददाता : किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय (केजीएमयू) में ओटी टेक्नीशियन के 63 पदों के लिए पांच नवंबर तक आवेदन किया जा सकता है। परीक्षा की तिथि बाद में घोषित की जाएगी। संस्थान की ओर से जारी सूचना के अनुसार इन पदों पर भर्ती की परीक्षा 100 नंबर की होगी।
परीक्षा के लिए दो घंटे का समय निर्धारित किया गया है। यह परीक्षा अंग्रेजी के साथ ही हिंदी में ऑफलाइन मोड पर होगी। इसका सिलेबस केजीएमयू की वेबसाइट पर दिया गया है। इच्छुक अभ्यर्थी इसके लिए आवेदन कर सकते हैं।ओटी टेक्नीशियन की भर्ती होने से मरीजों को राहत मिलेगी। मौजूदा समय में केजीएमयू में 4 हजार से ज्यादा बेड हैं, जबकि ओपीडी में प्रतिदिन सात से आठ हजार मरीज आते हैं। मरीजों की संख्या के हिसाब से टेक्नीशियन की कमी है, लेकिन इस भर्ती के बाद अन्य कर्मचारियों पर काम का दबाव कम होगा।