स्थानीय महिला वर्षा थडानी ने मोबाइल से खींची फोटो
लखनऊ संवाददाता : राजधानी लखनऊ की पॉश बटलर पैलेस कॉलोनी स्थित झील के चारों तरफ बने वॉकिंग-ट्रैक पर पिछले दिनों एक बड़ा अजगर देखा गया। इसे लेकर स्थानीय लोगों और सुबह-शाम टहलने वाले लोगों में दहशत है। झील के किनारे ही बच्चों के खेलने का पार्क भी बना है। अभिभावकों में अजगर को लेकर एक डर का माहौल बना हुआ है।
ट्रैक पर किसी शिकार का इंतजार कर रहे अजगर को देख कर स्थानीय महिला वर्षा थडानी ने अपने मोबाइल से अजगर की फोटो खींच ली। वह फोटो वन विभाग और लखनऊ चिड़ियाघर के साथ-साथ एलडीए और प्रशासन को भी भेजी गई है, ताकि एहतियाती व्यवस्था की जा सके।
बटलर पैलेस झील का प्रबंधन एलए़डीए के ही जिम्मे है। एलडीए ने झील में करीब दर्जनभर सफेद हंस और दो दर्जन बत्तख छोड़े हैं। अजगर देखे जाने के बाद बत्तख और हंसों को लेकर भी स्थानीय लोगों में चिंता व्याप्त है।






















