पुलिस स्मृति दिवस, आवास और प्रशासनिक भवन के रखरखाव के लिए 1,380 करोड़ रुपए के कॉरपस फंड की अतिरिक्त घोषणा, शहीदों को अर्पित की श्रद्धांजलि
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रिजर्व पुलिस लाइन्स में पुलिस स्मृति दिवस के मौके पर पुलिसकर्मियों के लिए खजाने का पिटारा खोल दिया। दीपावली करीब है, इसलिए तगड़ा तोहफा दिया। पुलिसकर्मियों को विभिन्न मदों में 115 करोड़ रुपये और बहु मंजिल आवास और प्रशासनिक भवन के रखरखाव के लिए 1,380 करोड़ रुपए के कॉरपस फंड की भी घोषणा की।
इस मौके पर उन्होंने शहीद पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि दी और उनके परिवारों का सम्मान भी किया। सीएम योगी ने यूपी की कानून-व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए पुलिसकर्मियों द्वारा किए जा रहे योगदान की सराहना की। इसके साथ पुलिसकर्मियों और उनके परिवारों की बेहतरी के लिए यूपी सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयासों का विस्तार से उल्लेख भी किया। सोमवार को रिजर्व पुलिस लाइन में आयोजित पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर वर्दी भत्ते में 70 प्रतिशत की वृद्धि, बैरक में रहने वाले आरक्षियों के पुलिस अकोमोडेशन अलाउंस में 25 प्रतिशत की वृद्धि और राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय खेलकूद में प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ियों के प्रशिक्षण, आहार समेत अन्य मदों के लिए अगले वित्तीय वर्ष के बजट में 10 करोड़ रुपये बढ़ाने की घोषणा की। इन सभी घोषणाओं पर प्रदेश सरकार 115 करोड़ रुपये का खर्च वहन करेगी। सीएम योगी ने वहीं अंतरराष्ट्रीय आयोजन में पुलिस बल पर आने वाले खर्च पर प्रस्तावित शुल्क लगाने की स्वीकृति की, जो पुलिस महानिदेशक के अधीन रहेगा। साथ ही इसका सम्मान प्रस्तावित कॉरपस नियमावली के तहत किया जाएगा। इससे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पुलिस शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए दिवगंत शहीद पुलिस कर्मियों को याद किया।
सालभर में 214 पुलिसकर्मी शहीद, दो सिपाही उत्तर प्रदेश से, सीएम ने किया परिवारजन का सम्मान
पुलिस लाइन में पुलिस स्मृति दिवस पर मुख्यमंत्री ने कर्तव्य की वेदी पर अपने प्राणों की आहूति देने वाले बहादुर सिपाही रोहित कुमार व सचिन राठी के परिवारजन को सम्मानित किया। एक सितंबर, 2023 से 31 अगस्त 2024 के बीच देश में 214 पुलिसकर्मी शहीद हुए, जिनमें दो बहादुर सिपाही उत्तर प्रदेश के हैं। उनमें एक मुजफ्फरनगर निवासी सचिन राठी और बिजनौर जिला निवासी रोहित कुमार शामिल हैं। 25 दिसंबर को कन्नौज में पुलिस हिस्ट्रीशीटर अशोक कुमार उर्फ मुन्ना यादव को पकड़ने के लिए गई थी। उस दौरान अशोक ने बेटे के साथ मिलकर पुलिस पर गोलियां चलाई थी, इसमे सचिन राठी जांघ में गोली लगने से घायल हो गए थे। इलाज के दौरान मौत हो गई थी। वहीं, 10 जून 2024 को फतेहगढ़ के नवाबगंज थाने में तैनात सिपाही रोहित कुमार साथियों के साथ नगला चंदन में हो रहे अवैध खनन को रोकने गए थे। खनन माफिया ने सिपाही रोहित पर ट्रैक्टर चढ़ा दिया, जिससे सिपाही रोहित की मौत हो गई थी।
सीएम के साथ डीजीपी व पीएसी चीफ भी रहे मौजूद
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ पुलिस स्मृति दिवस के मौके पर स्टेज पर एक ओर डीजीपी प्रशांत कुमार वहीं दूसरी ओर पीएसी उत्तर प्रदेश के चीफ एडीजी सुजीत कुमार पांडेय भी मौजूद रहे। इस मौके पर महानगर 35वीं वाहिनी के पीएसी बैंड ने भी प्रस्तुति दी।
1781 मुख्य आरक्षी बने उप निरीक्षक
पुलिस स्मृति दिवस के मौके पर पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने 1,781 मुख्य आरक्षियों को उप निरीक्षक के पद पर पदोन्नत किया है। इस संदर्भ में पुलिस मुख्यालय ने पदोन्नत हुए उप निरीक्षकों को फिलहाल उनकी तैनाती स्थल पर ही रहने के आदेश जारी किए हैं। पुलिस उप महानिरीक्षक (स्थापना) अखिलेश कुमार चौरसिया ने प्रोन्नत हुए मुख्य आरक्षियों की सूची जारी की है।
मुठभेड़ के दौरान घटनास्थल से लेकर अपराधी के पोस्टमार्टम तक होगी वीडियोग्राफी
डीजीपी प्रशांत कुमार ने पुलिस स्मृति दिवस के मौके पर बताया कि प्रदेश में अब पुलिस के साथ मुठभेड़ में अपराधी की मौत या घायल होने पर घटनास्थल की वीडियोग्राफी जरूर कराई जाएगी। साथ ही अपराधी की मौत होने पर उसके पोस्टमार्टम की पूरी कार्रवाई वीडियो कैमरे के सामने ही होगी। इसमें दो डॉक्टरों की संयुक्त टीम रहेगी। विधि विज्ञान प्रयोगशाला के विशेषज्ञों से भी घटनास्थल की जांच कराई जाएगी।