महिला सुरक्षा के लिए परिवहन विभाग का बड़ा फैसला
लखनऊ,संवाददाता : उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में टैक्सी, ओला-उबर, ऑटो और रैपिडो में यात्रा करने वाले यात्रियों की सुरक्षा के लिए परिवहन विभाग ने एक अहम फैसला लिया है। अब इन सभी वाहनों पर ड्राइवर का नाम, आधार नंबर और मोबाइल नंबर साफ-साफ लिखा होगा। यह व्यवस्था पहले चरण में सिर्फ लखनऊ में लागू की जा रही है, लेकिन 15 दिनों बाद पूरे प्रदेश में इसे अनिवार्य करने की तैयारी है।
परिवहन विभाग ने सभी पंजीकृत वाहन मालिकों और ड्राइवरों को निर्देश दिया है कि वे अपने वाहन पर ये विवरण बड़े और स्पष्ट अक्षरों में अंकित करें ताकि यात्री आसानी से देख सकें। ऐसा न करने वालों पर मोटर वाहन अधिनियम के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी।
इस कदम के पीछे महिलाओं की सुरक्षा को प्राथमिकता दी गई है। हाल ही में लखनऊ में टैक्सी और ई-रिक्शा में महिलाओं के साथ हुई घटनाओं के बाद राज्य महिला आयोग की सिफारिश पर यह कार्रवाई की जा रही है। vलखनऊ आरटीओ (प्रवर्तन) प्रभात पांडेय ने बताया कि “ड्राइवर की जानकारी वाहन पर लिखी होने से महिलाएं ज्यादा सुरक्षित महसूस करेंगी और जरूरत पड़ने पर अपने परिवार को ड्राइवर की जानकारी साझा कर सकेंगी।” यह फैसला लखनऊ में लागू होने के बाद पूरे उत्तर प्रदेश में भी चरणबद्ध तरीके से लागू किया जाएगा।