सऊदी अरब में ड्राइविंग कर रहे युवक का नाम आया सामने
लखनऊ, संवाददाता: सऊदी अरब में रह रहे थाना सफदरगंज क्षेत्र वासी एक युवक ने सीएम योगी की एडिट की हुई आपत्तिजनक फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट की है। इस मामले में पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है। जानकारी के अनुसार क्षेत्र के ग्राम बघौरा निवासी अब्दुल्ला करीब डेढ़-दो साल से सऊदी अरब में रहकर ड्राइविंग का कार्य कर रहा है। आरोप है कि उसने 29 सितंबर को अपने फेसबुक अकाउंट पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की फोटो को आपत्तिजनक तरीके से एडिट कर पोस्ट किया।
इस पोस्ट से आमजन की भावनाओं को गहरी ठेस पहुँची और क्षेत्र में साम्प्रदायिक तनाव व शांति भंग होने की आशंका उत्पन्न हो गई। इस मामले में ग्राम बरियारपुर निवासी मंशाराम ने थाना सफदरगंज में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। शिकायतकर्ता ने बताया कि इस प्रकार की पोस्ट समाज में वैमनस्य फैलाने और साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की नीयत से की गई है। पुलिस