दोनों एजेंसियों में अनियमितताओं के चलते दवाओं को सील कर दिया गया है
लखनऊ,संवाददाता : खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन (एफएसडीए) की औषधि अनुभाग टीम ने शुक्रवार को लखनऊ के अमीनाबाद मेडिसिन मार्केट में नॉरकोटिक्स श्रेणी की दवाओं की अवैध बिक्री को लेकर मारुति ड्रग एजेंसी और न्यू मंगलम एजेंसी पर छापेमारी कर बड़ी कार्रवाई की। दोनों एजेंसियों में अनियमितताओं के चलते दवाओं को सील कर दिया गया है, वहीं बिक्री पर भी तत्काल रोक लगा दी गई है।
कार्रवाई सहायक आयुक्त बृजेश कुमार के नेतृत्व में ड्रग इंस्पेक्टर संदेश मौर्य और विवेक कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से की। जांच के दौरान दोनों एजेंसियों में नॉरकोटिक्स ग्रुप की दवाओं का भंडारण तो मिला, लेकिन उनकी बिक्री का उचित लेखा-जोखा नहीं प्रस्तुत किया गया।
न्यू मंगलम एजेंसी पर ताला, नोटिस जारी
अधिकारियों ने बताया कि केंद्रीय नॉरकोटिक्स ब्यूरो की कार्रवाई के बाद न्यू मंगलम एजेंसी को सील कर उसके गेट पर नोटिस चस्पा किया गया है। एजेंसी की संचालिका कोमल शुक्ला, निवासी सीतापुर, से एक सप्ताह के भीतर जवाब मांगा गया है। उनसे यह स्पष्ट करने को कहा गया है कि:
- नॉरकोटिक्स दवाएं कहां से खरीदी गईं?
- इनकी आपूर्ति किन्हें की गई?
- एजेंसी में कार्यरत कर्मचारी कब से कार्यरत हैं और उनका पूर्ववृत्त क्या है?
जवाब न मिलने की स्थिति में, उनके खिलाफ ड्रग एंड कॉस्मेटिक एक्ट के तहत कठोर कार्रवाई की जाएगी।
मारुति ड्रग एजेंसी में भी मिलीं खामियाँ
छापेमारी के दौरान मारुति ड्रग एजेंसी में भी नॉरकोटिक्स दवाएं बड़ी मात्रा में पाई गईं। हालांकि संचालक ने खरीद संबंधी लेजर रिकॉर्ड दिखाया, लेकिन दवाओं की बिक्री से संबंधित कोई दस्तावेज या डॉक्टरों के पर्चे प्रस्तुत नहीं कर सका। एफएसडीए अधिकारियों का कहना है कि यह स्पष्ट नहीं किया गया कि ये दवाएं किसे बेची जा रही थीं — अधिकृत दुकानदारों को या नशे के आदि लोगों को।
सख्त निगरानी और आगे की कार्रवाई जारी
सहायक आयुक्त बृजेश कुमार ने कहा कि नॉरकोटिक्स दवाओं की अनियमित बिक्री एक गंभीर अपराध है, जो सार्वजनिक स्वास्थ्य के लिए खतरा बन सकता है। उन्होंने कहा कि ऐसे मामलों में आगे भी कड़ी निगरानी और आवश्यक कानूनी कार्रवाई जारी रहेगी।