जहां चलती थीं गाड़ियाँ, वहां अब बह पानी का सैलाब
लखनऊ,संवाददाता : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी से जोड़ने वाला महत्वपूर्ण राष्ट्रीय राजमार्ग NH-56 इन दिनों समुंदर में तब्दील होता नजर आ रहा है। यह वही मार्ग है, जिससे पूर्वांचल एक्सप्रेसवे, किसान पथ, सुल्तानपुर, जौनपुर और बनारस से आने वाले लाखों यात्री प्रतिदिन गुजरते हैं। इतना ही नहीं, इस मार्ग से महज़ चंद कदमों की दूरी पर देश के प्रधानमंत्री, गृहमंत्री, मुख्यमंत्री सहित अनेक वीवीआइपी रोजाना एयरपोर्ट आवागमन करते हैं। बावजूद इसके, अत्यधिक जलभराव की स्थिति ने प्रशासन की तैयारियों की पोल खोल दी है।
बारिश के कुछ घंटों बाद ही यहां इतना पानी भर जाता है कि वाहन बंद हो जाते हैं। घंटों का लंबा ट्रैफिक जाम लग जाता है, और तो और ज़रूरी सेवाएं जैसे एम्बुलेंस तक जाम में फंसी रह जाती हैं। अब ज़रूरत है कि शासन-प्रशासन इस अत्यंत संवेदनशील मार्ग की स्थिति को संज्ञान में लेते हुए स्थायी समाधान की ओर कदम बढ़ाए।