जमुना झील के पास अटल पार्क बनकर तैयार है, उसी तर्ज पर मोती पार्क विकसित किया जाएगा
लखनऊ,संवाददाता : लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) अब ऐशबाग क्षेत्र के विकास की दिशा में एक और कदम बढ़ाने जा रहा है। मोतीझील के पास करीब 11 हेक्टेयर क्षेत्र में फैले भूभाग पर सात करोड़ की लागत से ‘मोती पार्क’ का निर्माण किया जाएगा। पार्क में वॉक-वे, पार्किंग, कियॉस्क और आगंतुकों के बैठने की सुविधा सहित आधुनिक आधारभूत ढांचे का विकास किया जाएगा।
गुरुवार को पारिजात सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक में एलडीए की विभिन्न योजनाओं पर मण्डलायुक्त एवं एलडीए अध्यक्ष डॉ. रोशन जैकब ने मुहर लगाई। बैठक में एलडीए उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने बताया कि मोतीझील व जमुना झील क्षेत्र को अतिक्रमणमुक्त कर फेंसिंग और पिलर लगाने का काम किया जा रहा है। जमुना झील के पास अटल पार्क बनकर तैयार है, उसी तर्ज पर मोती पार्क विकसित किया जाएगा।
इस योजना में झीलों के पास कंस्ट्रक्टेड वेटलैंड की व्यवस्था की गई है, जिससे सीवेज ट्रीटमेंट के बाद स्वच्छ जल झीलों में प्रवाहित किया जाएगा। मण्डलायुक्त ने पार्क तक ऐशबाग रोड से सीधा मार्ग बनाए जाने के निर्देश दिए।
कुकरैल नदी और सौमित्र वन जैसी इकोलॉजिकल साइट पर फोकस
कुकरैल नदी सौंदर्यीकरण परियोजना की भी समीक्षा की गई। भीखमपुर में अतिक्रमणमुक्त भूमि पर ‘सौमित्र वन’ की तर्ज पर इकोलॉजिकल डेवलपमेंट कराया जाएगा, जिसकी जिम्मेदारी एलडीए को सौंपी गई है। इस कार्य में वन विभाग सहयोग करेगा। वहीं नगर निगम को ‘शक्ति वन’ परियोजना शीघ्र शुरू करने के निर्देश दिए गए हैं।
हजरतगंज का नया रूप जल्द होगा सामने
शहर के हृदयस्थल हजरतगंज को नया रूप देने के प्रयासों में भी तेजी आ गई है। गुरुवार को हजरतगंज व्यापार मंडल के प्रतिनिधियों के साथ बैठक में रेलिंग, लाइट, बेंच, साइनेज बोर्ड आदि के लाइव सैम्पल दिखाए गए और इनकी डिजाइन और रंग तय किए गए।
व्यापारियों ने सीवर और पानी की समस्या उठाई, जिस पर मण्डलायुक्त ने जलकल व नगर निगम अधिकारियों को तत्काल परीक्षण कर समाधान के निर्देश दिए। लेसा को अंडरग्राउंड केबलिंग और पैनल की व्यवस्था सुधारने के लिए कहा गया। चौक स्थित चरक चौराहे को ट्रैफिक जाम से निजात दिलाने के लिए री-डिजाइन किया जाएगा। मण्डलायुक्त ने नगर निगम और पीडब्ल्यूडी अधिकारियों को कंसल्टेंट के साथ संयुक्त सर्वे कर रिपोर्ट देने को कहा है। उन्होंने बताया कि चौराहे की रोटरी बीच में नहीं, किनारे है, जिससे यातायात में बाधा आती है। रोटरी को बीच में शिफ्ट कर सड़क चौड़ी की जाएगी। इसके साथ नींबू पार्क से चरक चौराहे तक की सड़क का भी चौड़ीकरण होगा।