पति को फंसाने और संपत्ति हड़पने की थी योजना, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से सामने आई सच्चाई

लखनऊ,संवाददाता : राजधानी के कैसरबाग इलाके में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक मां ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपनी ही 7 साल की बेटी की बेरहमी से हत्या कर दी। हत्या के बाद दोनों ने शव को बेड के बॉक्स में छिपा दिया और उसी कमरे में शराब और नशीले पदार्थों का सेवन करते रहे। जब शव से बदबू फैलने लगी तो उस पर परफ्यूम छिड़ककर दुर्गंध छिपाने की कोशिश की गई। पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए मां और उसके लिव-इन पार्टनर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
झूठे कॉल से रचाया गया ड्रामा, पोस्टमॉर्टम ने खोली पोल
घटना 14 जुलाई की रात की है। रोशनी उर्फ नाज नाम की महिला ने कंट्रोल रूम में कॉल कर दावा किया कि उसके पति शाहरुख ने बेटी की हत्या कर दी और फरार हो गया। पुलिस मौके पर पहुंची तो घर में सड़ता हुआ शव मिला, जिस पर कीड़े पड़ चुके थे। पोस्टमॉर्टम में खुलासा हुआ कि बच्ची की मौत दम घुटने से हुई और समय लगभग 36-48 घंटे पुराना था, जिससे पुलिस को शक हुआ।
प्रेमी टूटा तो सामने आई पूरी साजिश

गिरफ्तारी के बाद जब पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो आरोपी उदित जायसवाल ने अपना गुनाह कबूल कर लिया। उसने बताया कि चार साल पहले एक क्लब में रोशनी से उसकी मुलाकात हुई थी और दोनों में नजदीकियां बढ़ती चली गईं। इसके बाद रोशनी ने अपने पति और ससुराल वालों से नाता तोड़ लिया। उसने ससुराल के सदस्यों पर झूठे दुष्कर्म के आरोप लगाए और पति को मारपीट कर घर से निकाल दिया। अब वह बेटी की हत्या कर पति को फंसा कर पूरी संपत्ति पर कब्जा करना चाहती थी।
गला दबाकर की हत्या, शव के पास ही गुजारी रात
13 जुलाई की रात रोशनी और उदित ने मिलकर मासूम सायनारा उर्फ सोना की गला और मुंह दबाकर हत्या कर दी, ताकि उसकी चीख बाहर न जाए। इसके बाद शव को बेड के बॉक्स में रखकर उसी पर रातभर आराम से सोते रहे। सुबह जब बदबू तेज हुई तो शव को बाहर निकालकर एसी के सामने रख दिया गया। फिर उस पर परफ्यूम और कमरे में फिनाइल छिड़ककर दुर्गंध को ढकने की कोशिश की गई। उसी कमरे में दोनों ने शराब और नशीले पदार्थों का सेवन किया।
क्लब डांसर से अपराध की दुनिया तक
बताया जा रहा है कि रोशनी दिल्ली के क्लबों में डांसर थी। शादी के बाद वह लखनऊ आई और एक क्लब में काम करने लगी, जहां उसकी मुलाकात उदित से हुई। दोनों ने लिव-इन में रहना शुरू कर दिया। पड़ोसियों के अनुसार, रोशनी का व्यवहार असामान्य था। वह देर रात बाहर रहती, क्लबों में डांस करती और अक्सर नशे में धुत होकर लौटती थी। बेटी को अकेला छोड़ना आम बात थी।
हत्या, साजिश और साक्ष्य मिटाने का मुकदमा दर्ज
डीसीबी पश्चिम विश्वजीत श्रीवास्तव ने बताया मामले में पुलिस ने घटनास्थल से अहम साक्ष्य जुटाए और दोनों आरोपियों को हिरासत में लिया। पूछताछ में हत्या की मंशा और साजिश का खुलासा होने के बाद दोनों के खिलाफ हत्या, साक्ष्य छिपाने और झूठी सूचना देने की धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया। फिलहाल दोनों जेल भेजे जा चुके हैं और मामले की जांच जारी है।