नहीं बनी सीटी स्कैन मशीन, बलरामपुर में सीटी स्कैन मशीन शुक्रवार को खराब हुई थी।
लखनऊ बलरामपुर अस्पताल की सीटी स्कैन मशीन अब लगातार बिगड़ रही है। 3 दिन से मशीन खराब होने से करीब 100 से ज्यादा मरीजों को बिना जांच के ही लौटना पड़ा। समस्या इमरजेंसी में आने वाले गंभीर मरीजों को झेलनी पड़ रही है। इन गंभीर मरीजों को निजी केंद्र से सीटी स्कैन की जांच करवानी पड़ रही है।
अब तक स्वास्थ्य विभाग के अस्पतालों में मशीनों की मरम्मत करने वाली सायरेक्स कंपनी के इंजीनियर मशीन को दुरूस्त नहीं कर सके हैं। इस कंपनी की लापरवाही से रोजाना मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इससे पहले अगस्त में सीटी मशीन खराब हुई थी, जो कि करीब 45 दिन बाद 20 सितंबर को बमुश्किल बन सकी थी। स्वास्थ्य विभाग के अफसरों ने सायरेक्स कंपनी मशीन को तय समय पर न बना पाने पर करीब 20 लाख रुपए जुर्माना भी लगाया है। फिर भी कंपनी के इंजीनियर लापरवाह बने हैं। बलरामपुर अस्पताल के निदेशक डॉ. पवन कुमार ने बताया कि कंपनी के अफसरों से लगातार बात की जल्द से जल्द सीटी स्कैन मशीन बनवाएं।