दोनों घटनाओं में यात्रियों का कीमती सामान और दस्तावेज हुए गायब
लखनऊ,संवाददाता : ट्रेन यात्रियों की सुरक्षा को लेकर बड़े सवाल खड़े हो गए हैं। राजधानी लखनऊ में जीआरपी चारबाग थाने पर दो अलग-अलग यात्रियों ने चोरी की शिकायत दर्ज कराई है। दोनों ही यात्री अलग-अलग ट्रेनों में यात्रा के दौरान चोरों का शिकार बने।
पहली घटना अमरनाथ एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 12588) की है। गाजीपुर निवासी शिवानन्द यादव जम्मू से लखनऊ लौट रहे थे। जैसे ही ट्रेन पठानकोट स्टेशन से आगे बढ़ी, करीब 1 बजे रात किसी अज्ञात व्यक्ति ने उनका ओप्पो 785जी मोबाइल फोन चोरी कर लिया। फोन में दो सिम कार्ड भी लगे थे। दूसरी घटना लखनऊ वीकली एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 20921) में घटी। राजस्थान के चित्तौड़गढ़ निवासी किशन लाल खटीक ने बताया कि जैसे ही वह ट्रेन में चढ़े, किसी ने उनका पर्स चोरी कर लिया। पर्स में सशस्त्र सीमा बल का पहचान पत्र, आधार कार्ड, पैन कार्ड, मेट्रो कार्ड और करीब 2000 रुपये नकद थे। दोनों यात्रियों ने यात्रा पूरी कर लखनऊ पहुंचकर जीआरपी चारबाग थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जीआरपी अधिकारियों का कहना है कि घटनास्थल के CCTV फुटेज और ट्रेन के संदिग्ध यात्रियों की पड़ताल की जा रही है।