थाना गौतमपल्ली में दर्ज कराई प्राथमिकी, अराजकतत्वों की तलाश शुरू
लखनऊ,संवाददाता : राजधानी में शुक्रवार रात बदमाशों की दबंगई का मामला सामने आया है। माननीय सदस्य विधान परिषद श्री रामचन्द्र सिंह प्रधान के चालक गुरु पुत्र कमलेश ने आरोप लगाया कि वह 29 अगस्त को मलिहाबाद से वाहन लेकर लखनऊ लौट रहा था। इसी दौरान पौजी कॉलेज से भैंसाकुंड जाने वाले मार्ग पर दो काली स्कॉर्पियो सवार अज्ञात लोगों ने उसकी गाड़ी रोकने की कोशिश की।
पीड़ित के अनुसार, किसी तरह बचकर निकलने के बाद 1090 चौराहे पर बदमाशों ने गाड़ी को रोक लिया और बदतमीजी करने लगे। नाम पूछने पर थप्पड़ मारा, जातिसूचक गालियां दीं और गंभीर धमकियां दीं। आरोपियों ने कहा कि “तुम्हें जन से मार देंगे, दोनों पैर काटकर गोमती नदी में फेंक देंगे, कोई भी पुलिस, प्रशासन या नेता तुम्हें नहीं बचा पाएगा।” घटना से भयभीत चालक ने गौतमपल्ली थाने में तहरीर दी। पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। एस.एच.ओ गौतमपल्ली का कहना है कि आरोपियों की तलाश तेज कर दी गई है और जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी।