आग इतनी भयंकर थी कि दूर-दूर तक दिखाई दे रहा था सर्विस सेंटर से उठता धुंआ
लखनऊ, संवाददाता: लखनऊ के प्रसिद्ध बीके मोटर्स कार सर्विस सेंटर में गुरुवार को अचानक भीषण आग लग गई। आग लगने के कुछ ही देर बाद वहां तेज़ धमाकों जैसी आवाज़ें सुनाई दीं, जिससे आसपास के इलाक़े में अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोग दहशत में आ गए और तुरंत पुलिस व फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई।
सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाने के प्रयास शुरू कर दिए। बताया जा रहा है कि आग इतनी भयंकर थी कि सर्विस सेंटर से उठता धुआं दूर-दूर तक दिखाई दे रहा था। फायर कर्मी लगातार सेंटर की खिड़कियों और शीशों को तोड़कर धुआं बाहर निकालने का प्रयास कर रहे हैं ताकि अंदर फंसे लोगों को सुरक्षित बाहर लाया जा सके।
मौके पर पुलिस और राहत दल भी मौजूद हैं।अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है, हालांकि प्राथमिक अनुमान के अनुसार शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जताई जा रही है।फिलहाल, किसी के हताहत होने की पुष्टि नहीं हुई है , लेकिन कई गाड़ियां आग की चपेट में आ गई हैं। प्रशासन ने आसपास के इलाके को खाली करा लिया है और स्थिति पर नज़र बनाए हुए है।
 
			 
		     
                                






















