1090 चौराहे पर बनेगा आइकॉनिक कॉम्प्लेक्स, शहीद पथ पर रिवर व्यू अपार्टमेंट
लखनऊ,संवाददाता : लखनऊ विकास प्राधिकरण शहर की प्राइम लोकेशनों पर दो मेगा प्रोजेक्ट्स लेकर आ रहा है जिनकी कुल लागत लगभग 3,300 करोड़ रुपये होगी। इन परियोजनाओं का उद्देश्य राजधानी में पर्यटन, व्यवसायिक गतिविधियों और रिहायशी जीवन को विश्वस्तरीय स्तर पर लाना है।
1090 चौराहे पर बनेगा होटल और कॉर्पोरेट हब
एलडीए के उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने शुक्रवार को रियल एस्टेट निवेशकों के साथ बैठक कर जानकारी दी कि 1090 चौराहे के पास 5.5 एकड़ भूमि पर करीब 800 करोड़ रुपये की लागत से होटल, कॉमर्शियल कॉम्प्लेक्स और ऑफिस स्पेस बनाया जाएगा।
- प्रोजेक्ट पीपीपी मोड पर होगा
- 90 वर्ष की लीज पर स्पेस आवंटित किया जाएगा
- बिल्डिंग का डिजाइन आइकॉनिक होगा – लखनऊ की नई पहचान बनेगी
- रोजगार और पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा
शहीद पथ पर रिवर व्यू अपार्टमेंट, लागत 2,500 करोड़
प्राधिकरण ने शहीद पथ स्थित पुलिस मुख्यालय के पीछे 51 एकड़ भूमि पर लगभग 2,500 करोड़ रुपये की लागत से ग्रुप हाउसिंग योजना शुरू करने की घोषणा की है।
- परियोजना तीन क्लस्टर में विकसित होगी
- 1BHK से लेकर 4BHK फ्लैट और पेंटहाउस तक उपलब्ध होंगे
- ईडब्ल्यूएस व एलआईजी वर्ग के लिए भी भवन होंगे
- आधुनिक सुविधाएं: स्वीमिंग पूल, जिम, योगा सेंटर, क्लब
- गोमती नदी किनारे होने से हर अपार्टमेंट से मिलेगा रिवर व्यू
RFP जून 2025 में होगी आमंत्रित
एलडीए ने बताया कि इन दोनों योजनाओं के लिए RFP (Request for Proposal) जून 2025 में जारी की जाएगी। निर्माण कार्य का एग्रीमेंट साइन होने के 3 वर्षों के भीतर प्रोजेक्ट पूरा करना होगा। एलडीए इन परियोजनाओं से सटे ग्रीन कॉरिडोर, क्लोवर लीफ इंटरचेंज, और मास्टर प्लान रोड का भी विकास करेगा, जिससे लोकेशन और अधिक प्राइम हो जाएगी।