लघु सेतु और उसके पहुंच मार्ग का निर्माण ₹15.93 करोड़ की लागत से कराया जा रहा है
लखनऊ , संवाददाता : शहर की यातायात व्यवस्था को बेहतर और सुगम बनाने के प्रयासों के अंतर्गत जिलाधिकारी विशाख जी ने मंगलवार को मरी माता मंदिर स्थित निर्माणाधीन फ्लाईओवर और अर्जुनगंज मार्ग पर चल रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। इस दौरान सेतु निगम के परियोजना प्रबंधक अमित वर्मा ने जानकारी दी कि लखनऊ-सुल्तानपुर मार्ग पर मरी माता मंदिर के पास स्थित सकरे लघु सेतु और उसके पहुंच मार्ग का निर्माण ₹15.93 करोड़ की लागत से कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि अब तक 88% कार्य पूरा किया जा चुका है, और शेष कार्य दिसंबर 2025 तक पूर्ण करने का लक्ष्य रखा गया है।
निर्देश दिए गए गुणवत्तापरक निर्माण के लिए
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने सेतु निगम के अधिकारियों को निर्देश दिए कि निर्माण कार्य को गुणवत्ता के साथ निर्धारित समय-सीमा में पूरा किया जाए, ताकि नागरिकों को शीघ्र ही यातायात में राहत मिल सके।
निरीक्षण में मौजूद अधिकारी:
- उप जिलाधिकारी सरोजनीनगर: डॉ. सचिन वर्मा
- परियोजना अधिकारी, सेतु निगम इकाई 2: अमित वर्मा
- अधिशासी अभियंता, लोक निर्माण विभाग: सतेन्द्र नाथ
- जिला प्रोबेशन अधिकारी सहित अन्य अधिकारीगण
लखनऊ-सुल्तानपुर मार्ग का चौड़ीकरण कार्य भी जारी
जिलाधिकारी ने इस दौरान लखनऊ-सुल्तानपुर मार्ग के चौड़ीकरण कार्य का भी निरीक्षण किया। यह मार्ग क्षेत्र की प्रमुख संपर्क सड़कों में से एक है, जिसके चौड़ीकरण से आवागमन में उल्लेखनीय सुधार की उम्मीद है।