हनुमान मंदिरों के पास भारी भीड़ को देखते हुए पुलिस अलर्ट
लखनऊ,संवाददाता : लखनऊ में बड़ा मंगल के मौके पर अलीगंज हनुमान मंदिर (नया और पुराना) एवं हनुमान सेतु मंदिर में लगने वाले मेले के मद्देनज़र सोमवार रात 12 बजे से मंगलवार रात तक कई प्रमुख मार्गों पर यातायात व्यवस्था में बदलाव किया गया है। यह जानकारी डीसीपी ट्रैफिक कमलेश दीक्षित ने दी। आपात स्थिति में प्रतिबंधित मार्गों पर एम्बुलेंस, शव वाहन, फायर ब्रिगेड और स्कूली वाहन को अनुमति दी गई है। इसके लिए ट्रैफिक कंट्रोल नंबर 9454405155 पर जानकारी देनी होगी।
इन मार्गों पर रहेगी रोक:
- सीतापुर रोड से आने वाली बसें: पुरनिया, डालीगंज रेलवे क्रॉसिंग से आईटी चौराहा की ओर नहीं जाएंगी।
- कैसरबाग / हजरतगंज से भारी वाहन: सुभाष चौराहे से आईटी, कपूरथला की ओर नहीं जाएंगे।
- कुर्सी रोड से वाहन: हीवेट पॉलीटेक्निक से नीरा नर्सिंग होम की ओर नहीं जाएंगे।
- आईटी चौराहा से: कपूरथला होते हुए अलीगंज की ओर रोक रहेगी।
- हनुमान सेतु और हनुमंतधाम मंदिरों की ओर जाने वाले सभी प्रमुख मार्गों पर रोक लागू रहेगी।
प्रभावित स्थानों में शामिल हैं:
- अलीगंज सहारा टॉवर,
- निरालानगर,
- साईं मंदिर तिराहा,
- अल्कापुरी तिराहा,
- सुशीला देवी स्मृति स्थल,
- क्लार्क अवध तिराहा,
- मोतीमहल तिराहा आदि।
यहां से करें वैकल्पिक यात्रा:
मड़ियांव ओवरब्रिज, पुरनिया, टेढ़ी पुलिया, विकास नगर, महानगर, शाहमीना, बादशाहनगर, निशातगंज, संकल्प वाटिका, सिकंदरबाग होकर वैकल्पिक मार्गों से जाएं।
सुभाष चौराहा → डालीगंज पुल → पुरनिया ओवरब्रिज → मड़ियांव/चिरैयाझील
हीवेट पॉलीटेक्निक → वायरलेस चौराहा → बादशाहनगर → निशातगंज
अयोध्या रोड से आने वाली बसें: विष्णुपुरी वाया वायरलेस चौराहा
सहारा टावर → साईं मंदिर तिराहा → निरालानगर ओवरब्रिज
मोतीमहल तिराहा → एसबीआई तिराहा → केडी सिंह बाबू स्टेडियम → सुभाष चौराहा