रेसक्यू टीम की गन पर मारा झपट्टा, एक कर्मचारी घायल
लखनऊ, संवाददाताः बुद्धेश्वर स्थित एमएम लॉन में बुधवार रात अचानक एक तेंदुआ बरात में दावत उड़ाने पहुंच गया। शादी की रस्में चल रही थी। इस दौरान अचानक तेंदुआ को लॉन के अंदर देख दूल्हा-दुल्हन समेत पूरी बरात जान बचाकर भागी। मौके पर रेसक्यू टीम व पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी पहुंचे।
रेसक्यू टीम जब तेंदुए को पकड़ने के लिए लॉन की सीढ़ियों पर चढ़ रही थी तो अचानक उसने टीम पर हमला किया और गन पर झपट्ट्टा मारा, घटना में एक कर्मचारी घायल हो गया। सूत्रों ने बताया कि एक व्यक्ति जान बचाने के लिए लॉन की छत से भी कूद पड़ा, जो गंभीर रूप से घायल है। उसे नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फ़िलहाल रेसक्यू ऑपरेशन जारी है।
समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव का तंज

इस घटना पर समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने ट्वीट कर योगी सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने लिखा, “उत्तर प्रदेश की ‘जुमलाजीवी’ भाजपा सरकार अभी छुट्टा पशुओं की समस्या का समाधान नहीं ढूंढ पाई थी कि अब उसे तेंदुए की चुनौती का सामना करना पड़ा। लखनऊ में शादी समारोह में तेंदुए के घुसने की घटना चिंताजनक है। जंगलों में इंसानों का अतिक्रमण बढ़ने से हिंसक जानवरों को शहरों की तरफ आने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है, जिससे लोगों का जीवन खतरे में पड़ गया है।”