गोमती बायो-डायवर्सिटी पार्क में बर्ड एवियरी, हाईकोर्ट के पास बनेगा संविधान पार्क
लखनऊ ,संवाददाता : लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) शहर में विकास एवं सौंदर्यीकरण के कार्यों पर 195 करोड़ रुपये खर्च करेगा। इन योजनाओं के तहत गोमती बायो-डायवर्सिटी पार्क में बर्ड एवियरी, हाईकोर्ट के पास संविधान पार्क, मिनी स्पोर्ट्स एरिया, लोटस पार्क, वंडर पार्क सहित कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं को स्वीकृति दी गई है। शुक्रवार को मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत की अध्यक्षता में आयुक्त सभागार में हुई अवस्थापना विकास निधि की बैठक में एलडीए और नगर निगम की विभिन्न परियोजनाओं को मंजूरी प्रदान की गई।
गोमती बायो-डायवर्सिटी पार्क में बनेगी इंटरैक्टिव बर्ड एवियरी
एलडीए उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने बताया कि गोमती नगर में सहारा ग्रुप से खाली कराई गई भूमि पर विकसित किए जा रहे गोमती बायो-डायवर्सिटी पार्क में लगभग 10 करोड़ रुपये की लागत से एक इंटरैक्टिव बर्ड एवियरी बनाई जाएगी। यह एवियरी करीब एक एकड़ क्षेत्रफल में फैली होगी, जहां विभिन्न प्रजातियों के पक्षियों के प्राकृतिक आवास के अनुरूप पेड़-पौधे लगाए जाएंगे।
हाईकोर्ट के पास बनेगा संविधान पार्क
हाईकोर्ट के पास ग्रीन बेल्ट की लगभग 2500 वर्गमीटर भूमि पर छह करोड़ रुपये की लागत से संविधान पार्क का निर्माण किया जाएगा। इस पार्क का उद्देश्य आमजन को संविधान के प्रति जागरूक करना है। यहां अशोक स्तंभ, पैनल वॉल, इंडिया मैप, संसद की आकृति, म्यूरल और लैंडस्केपिंग जैसे आकर्षक कार्य कराए जाएंगे।
गोमती नगर और रिवर फ्रंट पर नए पार्क
- ग्वारी फ्लाईओवर के पास ग्रीन बेल्ट की भूमि पर
- 8 करोड़ रुपये से मिनी स्पोर्ट्स एरिया
- 8.5 करोड़ रुपये से लोटस पार्क
- गोमती रिवर फ्रंट पर लगभग 6 करोड़ रुपये से बच्चों के लिए विशेष वंडर पार्क
- अर्जुनगंज में 5 करोड़ रुपये से पांडव पार्क का विकास
इसके अलावा शहर के प्रमुख चौराहों और मार्गों पर प्रकाश व्यवस्था को सुदृढ़ किया जाएगा।
ईको-गार्डन में बनेगा इन्सेक्टोपीडिया पार्क
कानपुर रोड योजना स्थित ईको-गार्डन में पीपीपी मोड पर 13 करोड़ रुपये की लागत से इन्सेक्टोपीडिया पार्क विकसित किया जाएगा। इस पार्क में जंगल ट्रेल होगी और कीट-पतंगों की बड़े पैमाने पर आकृतियां दर्शाई जाएंगी।
उर्मिला वन, ग्रीन बेल्ट और सुप्पा झील का होगा विकास
- उर्मिला वन के विकास के लिए अवस्थापना निधि से बजट स्वीकृत
- अलीगंज क्षेत्र की विभिन्न ग्रीन बेल्ट में हॉर्टीकल्चर कार्य
- ऐशबाग स्थित सुप्पा झील (लगभग 13 एकड़) के सौंदर्यीकरण हेतु 2.5 करोड़ रुपये स्वीकृत
- बाउंड्री वॉल, पाथ-वे, हॉर्टीकल्चर और साफ-सफाई के कार्य होंगे
जल निकासी और फिटनेस सुविधाओं पर भी जोर
- फैजुल्लागंज क्षेत्र में सड़क व जल निकासी के लिए लगभग डेढ़ किलोमीटर लंबे नाले का निर्माण
- मंडलायुक्त ने नाले की लेवलिंग और ड्रेन वॉटर के अंतिम निस्तारण पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए
- शहर के विभिन्न पार्कों में 250 ओपन जिम स्थापित करने के लिए भी वित्तीय स्वीकृति
























