जांच किट उपलब्ध होते ही ज़रूरतमंद मरीजों की जांच शुरू कर दी जाएगी
लखनऊ,संवाददाता : दुनिया के कई देशों में एक बार फिर कोविड संक्रमण के मामलों में तेजी के बीच उत्तर प्रदेश के अस्पतालों को अलर्ट पर रखा गया है। हालांकि अस्पतालों में कोविड के लक्षणों वाले मरीजों की जांच अब तक शुरू नहीं हो पाई है। हालात यह हैं कि सीएचसी (सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों) पर कोविड जांच किट ही उपलब्ध नहीं है।
किट नहीं, जांच नहीं: लक्षण वाले मरीजों को दी जा रही सामान्य दवाएं
प्राथमिक और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर आने वाले बुखार, खांसी, सर्दी-जुकाम के मरीजों को कोविड संदिग्ध मानने के बजाय सामान्य वायरल का मरीज मानकर इलाज किया जा रहा है। अधिकारियों का कहना है कि अभी तक कॉरपोरेशन से कोविड जांच किट की आपूर्ति नहीं हो सकी, इस कारण जांच शुरू नहीं हो पाई है।
सीएमओ डॉ. एन.बी. सिंह ने कहा:
“जांच किट उपलब्ध होते ही ज़रूरतमंद मरीजों की जांच शुरू कर दी जाएगी।”
थाईलैंड, सिंगापुर और हांगकांग में बढ़े मामले
- थाईलैंड, सिंगापुर और हांगकांग जैसे देशों में कोविड के मामले लगातार बढ़ रहे हैं।
- इसको देखते हुए उत्तर प्रदेश के सभी मेडिकल कॉलेजों, जिला अस्पतालों और स्वास्थ्य इकाइयों को अलर्ट मोड पर रखा गया है।
मुख्यमंत्री द्वारा हाल ही में जारी निर्देशों में कहा गया कि:
- सभी अस्पतालों में बेड आरक्षित किए जाएं
- ऑक्सीजन प्लांटों की समीक्षा की जाए
- और किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए पूरी तैयारी की जाए