आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को पंचतीर्थों का दर्शन कराने की मांग

लखनऊ,संवाददाता : केंद्रीय राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) एवं राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) के अध्यक्ष जयंत चौधरी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर ‘अंबेडकर तीर्थ-स्थल यात्रा योजना’ शुरू करने का प्रस्ताव भेजा है। उन्होंने अपेक्षा जताई है कि इस योजना के तहत आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों को बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर से जुड़े पंचतीर्थ स्थलों का नि:शुल्क भ्रमण कराने का अवसर मिलेगा। जयंत चौधरी ने कहा है कि इस योजना से आम लोगों में डॉ. अंबेडकर के विचारों और सिद्धांतों का प्रसार होगा और यह बाबा साहब के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि भी होगी।
पंचतीर्थों का नि:शुल्क भ्रमण
रालोद के महासचिव अनिल दुबे ने प्रस्ताव की जानकारी देते हुए बताया कि योजना के अंतर्गत नागरिकों को अंबेडकर से जुड़े महू (जन्मभूमि), लंदन (शिक्षा भूमि), दिल्ली (महापरिनिर्वाण स्थल), नागपुर (दीक्षा भूमि) और मुंबई (चैत्य भूमि) का भ्रमण सरकारी खर्च पर कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश इस पहल की शुरुआत कर पूरे देश को दिशा दिखा सकता है।
चयन प्रक्रिया होगी पारदर्शी
रालोद प्रदेश अध्यक्ष रामाशीष राय और प्रदेश व्यापार अध्यक्ष रोहित अग्रवाल ने कहा कि इस योजना में शामिल यात्रियों के चयन के लिए एक सरल और पारदर्शी प्रक्रिया तैयार की जा सकती है। इसके तहत आयु, सामाजिक पृष्ठभूमि, आर्थिक स्थिति और योग्यता जैसे मापदंड तय किए जा सकते हैं।