जनहित से जुड़े कामों में किसी तरह की देरी नहीं होनी चाहिए
लखनऊ,संवाददाता : नगर आयुक्त ऋचा सिंह ने शुक्रवार को वार्ड 32 इंदिरा नगर का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान क्षेत्र की खस्ताहाल सफाई व्यवस्था, दूषित पेयजल आपूर्ति, और सीवर लाइन के कार्य से क्षतिग्रस्त सड़कों की स्थिति देखी गई। उन्होंने अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाते हुए कई निर्देश भी जारी किए।
पूर्व पार्षद ने उठाए गंभीर मुद्दे
पूर्व पार्षद शकील अहमद सलमानी ने नगर आयुक्त को क्षेत्र में फैली अव्यवस्था से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि:
- नालियां मलबे से भरी और कई स्थानों पर बंद हैं
- सीवर लाइन कार्य के बाद सड़कों की मरम्मत नहीं की गई
- क्षेत्र में दूषित पेयजल की आपूर्ति हो रही है
- आमजन को आने-जाने और स्वास्थ्य दोनों में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है
नगर आयुक्त ने दिए त्वरित निर्देश
निरीक्षण के बाद नगर आयुक्त ने मौके पर मौजूद अधिकारियों को कई निर्देश दिए:
- 24 घंटे के भीतर सफाई व्यवस्था सुधारने के निर्देश
- जल संस्थान को 48 घंटे के भीतर नई पेयजल लाइन डालने का आदेश
- पेयजल लाइन के बाद सड़क मरम्मत का कार्य जल निगम को सौंपा गया
- जल निगम, जल संस्थान और स्वास्थ्य विभाग के बीच समन्वय सुनिश्चित करने पर ज़ोर दिया
उन्होंने कहा कि लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और जनहित से जुड़े कामों में किसी तरह की देरी नहीं होनी चाहिए।
निरीक्षण में ये अधिकारी रहे मौजूद
निरीक्षण के दौरान जल निगम, जल संस्थान और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे। नगर आयुक्त ने现场 पर उपस्थित रहकर खुद सफाई व्यवस्था की स्थिति देखी और तुरंत सुधार की आवश्यकता पर बल दिया।
























