एडीजी जोन/ प्रभारी पुलिस कमिशनर लखनऊ सुजीत पांडेय के आदेश पर लाइन हाजिर की कार्रवाई
लखनऊ,संवाददाता : पार्षद चंद्र बहादुर सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के मामले में ठाकुरगंज थाना प्रभारी को लाइन हाजिर कर दिया गया है। यह कार्रवाई अपर पुलिस महानिदेशक (एडीजी) जोन लखनऊ/ प्रभारी पुलिस कमिशनर लखनऊ के आदेश पर की गई है।
थाना प्रभारी को पुलिस लाइन भेज दिया गया। एडीजी के आदेश से पुलिस महकमे में हलचल है। एफआईआर दर्ज होने के बाद स्थानीय पार्षदों ने विरोध दर्ज कराया था। साथ ही पूरे मामले की शिकायत डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक और गृह सचिव से की। साथ ही यह भी मांग की थी कि विधायक और नगर आयुक्त पर भी एफआइआर दर्ज हो। शिकायत का संज्ञान लेते हुए एडीजी जोन ने त्वरित एक्शन लेते हुए थाना प्रभारी को पद से हटाया।

गौरतलब है कि बीते दिनों राधाग्राम कॉलोनी निवासी सुरेश (42) की मौत नाले में गिरने से हो गई थी। मृतक की पत्नी रेनू का आरोप है कि नाले का पत्थर टूटा हुआ था, जिसकी जानकारी उन्होंने मल्लाही टोला वार्ड के पार्षद चंद्र बहादुर सिंह को दी थी, लेकिन पार्षद ने कोई कार्रवाई नहीं की। रविवार को रेनू की तहरीर पर ठाकुरगंज पुलिस ने पार्षद के खिलाफ लापरवाही से मृत्यु का मामला दर्ज किया। उधर, नगर निगम ने अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ते हुए कार्यदायी संस्था और ठेकेदार पर आरोप मढ़ दिया। नगर निगम की ओर से दी गई अलग तहरीर के आधार पर संस्था और ठेकेदार के खिलाफ भी रिपोर्ट दर्ज की गई है।