अपराध नियंत्रण और कानून-व्यवस्था बनाए रखने में उत्कृष्ट योगदान के लिए मिला सम्मान
लखनऊ, संवाददाता: स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में इंस्पेक्टर मड़ियांव शिवानंद मिश्रा समेत कई पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को सराहनीय सेवा सम्मान चिन्ह से सम्मानित किया गया। यह सम्मान उन्हें अपराध नियंत्रण और कानून-व्यवस्था बनाए रखने में उत्कृष्ट योगदान के लिए दिया गया है। इंस्पेक्टर शिवानंद ने अपने कार्य और समर्पण से उल्लेखनीय उपलब्धियाँ अर्जित की हैं।पुलिस कमिश्नर लखनऊ द्वारा दिए गए इस सम्मान को न केवल एक व्यक्तिगत उपलब्धि माना जा रहा है, बल्कि यह पुलिस बल के उन सभी अधिकारियों के लिए भी प्रेरणा है, जो अपने कार्य को पूरी निष्ठा से निभा रहे हैं।