फर्जी अकाउंट के खिलाफ विभूतिखंड थाने में प्राथमिकी दर्ज
लखनऊ, संवाददाता : सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर विश्व हिंदू परिषद (VHP) और उसके पदाधिकारियों के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी करने वाले एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ विभूतिखंड थाने में रिपोर्ट दर्ज की गई है। यह कार्रवाई विश्व हिंदू परिषद के विधि प्रकोष्ठ के जिला संयोजक और हाईकोर्ट के अधिवक्ता दुर्गेश कुमार सिंह की शिकायत पर की गई।
दुर्गेश कुमार सिंह ने बताया कि बालेंद्र द्विवेदी नामक एक व्यक्ति ने फर्जी फेसबुक अकाउंट बना रखा है, जिसमें वह खुद को परिषद का संगठन मंत्री दर्शा रहा है। इस फेक प्रोफाइल से लगातार वीएचपी और उसके पदाधिकारियों के विरुद्ध अमर्यादित टिप्पणियाँ की जा रही हैं। साथ ही संगठन की छवि धूमिल करने का भी प्रयास किया जा रहा है। शिकायत में यह भी उल्लेख किया गया है कि उक्त व्यक्ति न केवल सोशल मीडिया पर अपमानजनक सामग्री पोस्ट कर रहा है, बल्कि कई पदाधिकारियों को फोन कर धमकियाँ भी दे रहा है। इन धमकियों की ऑडियो रिकॉर्डिंग भी शिकायतकर्ता के पास मौजूद है।
दुर्गेश सिंह ने फर्जी अकाउंट के चलते किसी अनहोनी की आशंका भी जताई है। इस पूरे मामले में विभूतिखंड थाने के इंस्पेक्टर सुनील कुमार सिंह ने जानकारी दी कि संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और जांच साइबर सेल की मदद से की जा रही है।