प्रशासन अब पार्किंग स्थलों की सुरक्षा मानकों को और सख्त करने की बना रहा है योजना
लखनऊ,संवाददाता : राजधानी लखनऊ के हजरतगंज स्थित मल्टीलेवल पार्किंग में मंगलवार को अचानक भीषण आग लग गई, जिससे वहां खड़ी कई गाड़ियां जलकर राख हो गईं। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि दूर से ही दिखाई दे रही थीं, और आसपास के लोग घबराए हुए थे।
दमकल विभाग की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची और लगभग दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। प्रारंभिक जांच के मुताबिक, आग लगने के कारण का अभी तक सही पता नहीं चल पाया है, लेकिन अधिकारियों का कहना है कि यह शॉर्ट सर्किट या किसी वाहन के इंजन में खराबी के कारण हो सकता है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, पार्किंग में खड़ी महंगी गाड़ियां जलकर राख हो गईं, और अनुमान के मुताबिक इस हादसे में लाखों से करोड़ों रुपये का नुकसान हुआ है। घटना के बाद प्रशासन ने वाहन मालिकों से संपर्क करना शुरू कर दिया है और मुआवजे को लेकर चर्चा की जा रही है।
हजरतगंज थाना प्रभारी ने बताया कि आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। पार्किंग को पूरी तरह खाली कर दिया गया है और किसी को भी अंदर जाने की अनुमति नहीं दी गई। इससे पहले भी लखनऊ में ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं, जैसे पिछले वर्ष गोमतीनगर के पार्किंग स्थल में आग लगने की घटना। प्रशासन अब पार्किंग स्थलों की सुरक्षा मानकों को और सख्त करने की योजना बना रहा है।