कानपुर में सिद्धिविनायक मंदिर पर हमले की साजिश का मामला
लखनऊ,संवाददाता : उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में सिद्धिविनायक मंदिर पर हमले की साजिश रचने वाले हिजबुल मुजाहिदीन के आतंकी कमरुज्जमा उर्फ डॉक्टर हुरैरा को लखमऊ की एनआईए स्पेशल कोर्ट ने मंगलवार को उम्रकैद की सजा सुनाई है।
साजिश का खुलासा
मंगलवार को एनआईए कोर्ट ने आतंकी कमरुज्जमा को आजीवन कारावास की सजा सुनाई। हिजबुल मुजाहिदीन के इस आतंकी ने कानपुर में सिद्धिविनायक मंदिर पर हमले की योजना बनाई थी। मामले की सुनवाई के दौरान कोर्ट ने यह फैसला सुनाया।
लखनऊ एटीएस ने पाया दोषी
इस मामले में लखनऊ एटीएस ने कमरुज्जमा और उसके पांच साथियों को दोषी पाया था। बाद में मामले की जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने अपने हाथ में ले ली थी।
आतंकी जम्मू कश्मीर के रहने वाले थे
हिजबुल मुजाहिदीन के आतंकी, जिनमें ओसामा बिन जावेद भी शामिल था, ने हिंदू मंदिरों पर हमले की साजिश की थी। ओसामा बिन जावेद को सितंबर 2019 में एक मुठभेड़ के दौरान मार दिया गया था। यह सभी आतंकी जम्मू कश्मीर के किश्तवाड़ जिले के निवासी थे।