लोग हुए खूब परेशान, नहीं मिला समाधान
लखनऊ,संवाददाता : लखनऊ कानपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर मंगलवार रात भीषण जाम लगा रहा, जिससे लोग अपने वाहनों में घंटों परेशान रहे। यातायात व्यवस्था भी चरमाराई नज़र आई। यहाँ अक्सर जाम के चलते लोगों को घंटों परेशानी झेलनी पड़ रही है, समस्या का सामाधान नहीं हो पा रहा है। सामाजिक कार्यकर्ता नवनीत तिवारी प्रिंस ने बताया कि जाम कई महीनों से ऐसे ही लग रहा है, कोई हल नहीं निकल पा रहा, जिससे जाम से बचा जा सके, इससे समय भी काफ़ी ख़राब होता है, कई बार समय से गंतव्य तक भी नहीं पहुंच पाते, यतायात विभाग को आगे बढ़कर इस समस्या का सामाधान करना चाहिए।
स्थानीय लोगों का कहना है कि ट्रैफिक कंट्रोल, अव्यवस्थित पार्किंग और सड़क मरम्मत कार्यों की धीमी गति जैसे कारणों से यह समस्या दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है। प्रशासन की चुप्पी और विभागीय लापरवाही अब आम जनजीवन को प्रभावित करने लगी है। लोगों ने मांग की है कि इस राष्ट्रीय राजमार्ग पर ट्रैफिक मैनेजमेंट को सुदृढ़ किया जाए और समस्याओं का स्थायी समाधान निकाला जाए।























