लखनऊ से लेकर चित्रकूट और मिर्जापुर तक, यूपी के कई जिलों में स्कूल बंद
लखनऊ,संवाददाता : राजधानी लखनऊ में अचानक आई तेज आंधी और बारिश ने शहर की रफ्तार थाम दी। करीब 43 स्थानों पर पेड़ और डालियां गिरने से यातायात पूरी तरह प्रभावित हुआ। कई जगहों पर पेड़ ट्रांसफार्मर और खड़ी गाड़ियों पर आ गिरे। इससे आधे शहर की बिजली गुल हो गई। गनीमत रही कि किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। तेज आंधी के साथ बारिश शुरू होते ही राजधानी के कई इलाकों से पेड़ गिरने की सूचनाएं आने लगीं। अकेले जोन आठ के राजाजीपुरम क्षेत्र में ही सात जगहों पर पेड़ गिरे। एक स्थान पर खड़ी कार पर भारी पेड़ गिरा, जिससे वाहन क्षतिग्रस्त हो गया।

तेज बारिश के कारण स्कूलों में न सिर्फ अचानक छुट्टी घोषित कर दी गई है, बल्कि वैन या अन्य साधनों से घर से निकल चुके बच्चों को तुरंत वापस बुलाने का आदेश भी जारी कर दिया गया है । जुलाई-अगस्त पीक मॉनसून के महीने हैं । इस साल केरल में मॉनसून निर्धारित समय से पहले आ गया था । इस वजह से कई राज्यों में जून में भी खूब बारिश हुई. दिल्ली-एनसीआर और यूपी में जुलाई के आखिरी हफ्ते से शुरू हुई तेज बारिश अगस्त के पहले हफ्ते तक जारी है ।

सावन के आखिरी सोमवार पर बारिश से रौनक बढ़ गई है । हालांकि तेज बारिश के चलते सड़कों पर जलभराव और ट्रैफिक जैसी समस्याओं का सामना भी करना पड़ रहा है । जिला विद्यालय निरीक्षक राकेश पांडेय ने लखनऊ में कक्षा 1 से 12 तक के सभी बोर्ड के स्कूलों में छुट्टी की घोषणा की है। उन्होंने यह भी कहा कि जो छात्र स्कूल के लिए निकल चुके हैं, उन्हें वापस बुलाया जाए।
इन जिलों में भी बंद रहेंगे स्कूल:
- अयोध्या
- अमेठी
- बहराइच
- अंबेडकर नगर
इन सभी स्थानों में जिलाधिकारियों द्वारा सख्त आदेश जारी किए गए हैं।
चित्रकूट: लगातार बारिश के चलते कक्षा 1 से 8 तक के सरकारी और निजी स्कूल सोमवार को बंद रहेंगे। यह आदेश बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा सभी बोर्ड पर लागू किया गया है।
मिर्जापुर: यहाँ के डीएम पवन कुमार गंगवार ने भारी बारिश की चेतावनी को देखते हुए कक्षा 1 से 8 तक के स्कूलों को बंद रखने के निर्देश दिए हैं।
रायबरेली: यहाँ बारिश का प्रभाव अत्यधिक है। डीएम हर्षिता माथुर के निर्देश पर कक्षा 1 से 12 तक के सभी स्कूलों में सोमवार को अवकाश रहेगा।
सुलतानपुर: यहाँ के डीएम कुमार हर्ष और जिला बीएसए उपेंद्र गुप्ता ने निर्देश दिया है कि जिले के सभी बोर्ड के कक्षा 1 से 8 तक के स्कूल 04 अगस्त 2025 को बंद रहेंगे।