विद्यालय के स्कूल बैंड ने मधुर धुनों की प्रस्तुति देकर पूरे वातावरण को उत्सवमय बना दिया
लखनऊ,संवाददाता : सिटी मॉन्टेसरी स्कूल (सीएमएस) स्टेशन रोड कैंपस मे विंटर वंडरलैंड क्रिसमस कार्निवल का भव्य आयोजन किया गया। रंगारंग कार्यक्रम में विद्यार्थियों, अभिभावकों व समुदाय की सक्रिय भागीदारी देखने को मिली। कार्यक्रम दीप प्रज्वलन के साथ शुरू हुआ। दीप प्रज्वलन प्रधानाचार्या दीपाली गौतम, हेडमिस्ट्रेस अंजू सिंह, इंचार्ज शिक्षिकाएं व मुख्य अतिथि डॉ. अरुणिमा वर्मा (सीएमएस एलुमनी एवं वर्तमान में आईईटी लखनऊ में इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग की प्रोफेसर) द्वारा किया गया।

इसके पश्चात कक्षा एक व दो के विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत नैटिविटी प्ले ने दर्शकों का मन मोह लिया और सभी ने इसकी भरपूर सराहना की।विद्यालय के स्कूल बैंड ने मधुर धुनों की प्रस्तुति देकर पूरे वातावरण को उत्सवमय बना दिया।कार्यक्रम में विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत ताइक्वांडो प्रदर्शन ने उनके अनुशासन, आत्मविश्वास एवं शारीरिक कौशल को दर्शाया। वहीं एएलएफए पेडागॉजी के अंतर्गत विद्यार्थियों ने अपनी सीखने की दक्षताओं का प्रभावशाली प्रदर्शन किया।

इसके अलावा रोबोटिक्स एवं आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) से जुड़े प्रोजेक्ट्स की प्रदर्शनी ने विद्यार्थियों की तकनीकी समझ और नवाचार क्षमता को उजागर किया। शिक्षकों द्वारा लगाए गए स्वादिष्ट व्यंजनों एवं खेलों के स्टॉल बच्चों और अभिभावकों के लिए आकर्षण का केंद्र रहे।

सीएमएस एलुमनी प्रो. अरुणिमा वर्मा को मिला आईइइइ का ‘वुमन टेक्नोलॉजिस्ट ऑफ द ईयर अवॉर्ड
सीएमएस स्टेशन रोड कैंपस की पूर्व छात्रा और प्रतिष्ठित शिक्षाविद् प्रोफेसर अरुणिमा वर्मा को आईइइइ (इंस्टीट्यूट ऑफ इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियर्स) द्वारा वुमन टेक्नोलॉजिस्ट ऑफ द ईयर अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। विद्यालय परिवार ने प्रो. अरुणिमा वर्मा को हार्दिक बधाई दी।
प्रो. वर्मा ने अपनी Ph.D. इलेक्ट्रिक ड्राइव्स एंड कंट्रोल में डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम तकनीकी विश्वविद्यालय (पूर्व में यूपी टेक्निकल यूनिवर्सिटी) और IIT दिल्ली के सहयोग से 2011 में पूरी की। इसके पूर्व उन्होंने M.E. पावर सिस्टम्स, MNIT जयपुर (2002) और B.E. इलेक्ट्रॉनिक्स एंड पावर इंजीनियरिंग, नागपुर यूनिवर्सिटी (2000) में शिक्षा ग्रहण की। उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा CMS स्टेशन रोड, लखनऊ (1991-1996) से पूरी की।एक विशिष्ट शिक्षाविद् और IEEE सीनियर मेंबर, प्रो. वर्मा का विशेषज्ञता क्षेत्र इलेक्ट्रिक ड्राइव्स, नवीकरणीय ऊर्जा, और इंटेलिजेंट कंट्रोल सिस्टम्स है।
उन्हें माइक्रोग्रिड ऑप्टिमाइजेशन में एडवांस कंट्रोल और AI तकनीकों के उपयोग के लिए IEEE इंडिया काउंसिल द्वारा वुमन टेक्नोलॉजिस्ट ऑफ द ईयर और CEE, नई दिल्ली द्वारा 2017 में शिक्षा विकास में योगदान के लिए Excellence Award से सम्मानित किया गया। अपने करियर में संस्थागत नेतृत्व और उच्च-प्रभावशाली परामर्श के माध्यम से, प्रो. वर्मा उत्तर प्रदेश के इंजीनियरिंग छात्रों के लिए अत्याधुनिक इलेक्ट्रिकल रिसर्च और औद्योगिक रोजगार के बीच सेतु का कार्य करती रही हैं। विद्यालय परिवार ने प्रो. अरुणिमा वर्मा को इस उत्कृष्ट उपलब्धि पर हार्दिक बधाई दी और उन्हें आने वाली नई सफलताओं के लिए शुभकामनाएँ दीं।






















