सिपाही से लेकर लेखपाल तक, यूपी सरकार ने खोले रोजगार के दरवाज़े
लखनऊ,संवाददाता : उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रदेश के शिक्षित युवाओं के लिए एक बार फिर सरकारी नौकरी का बड़ा दरवाजा खोलने की तैयारी कर ली है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में विभिन्न सरकारी विभागों में हजारों पदों पर भर्तियां की जा रही हैं, जिसमें सबसे बड़ा फोकस पुलिस और होमगार्ड विभाग पर है।
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा जल्द ही दरोगा के 4543 पद, कांस्टेबल के 19220 पद और जेल वार्डन के 2833 पद सहित विभिन्न पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाएगी। इससे प्रदेश में कानून व्यवस्था को और मजबूती मिलेगी और हजारों युवाओं को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे। सरकार की योजना के तहत 44,000 होमगार्ड पदों पर भी भर्ती की जाएगी। भर्ती की नियमावली पूरी हो चुकी है और इसे अब कैबिनेट की मंजूरी के लिए भेजा गया है। पहले चरण में 22,000 पदों पर लिखित परीक्षा के माध्यम से चयन किया जाएगा।
लेखपाल और ग्राम विकास अधिकारी के पद भी शामिल
इसके साथ ही उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने 7,994 लेखपाल पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू करने का ऐलान किया है। वहीं, कर्मचारी चयन आयोग (SSC) द्वारा ग्राम विकास अधिकारी के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए भी अधिसूचना जारी की गई है। योगी सरकार का स्पष्ट लक्ष्य है कि प्रदेश के योग्य और शिक्षित युवाओं को रोजगार के ठोस अवसर प्रदान किए जाएं, जिससे वे आत्मनिर्भर बन सकें और प्रदेश की आर्थिक, सामाजिक और सुरक्षा व्यवस्था में सक्रिय योगदान दे सकें।























