हरियाणा से विशाल कालिया झांकी ग्रुप द्वारा झांकियों का मंचन मुख्य आकर्षण होंगे।
लखनऊ,संवाददाता : पूरे शहर में गणेशोत्सव की धूम मची हुई है। जगह-जगह पांडालों में भगवान गणेश की भव्य प्रतिमाएं विराजमान हैं और भक्तिभाव, सांस्कृतिक कार्यक्रम और पारंपरिक पूजन के साथ महोत्सव की गरिमा हर दिन बढ़ रही है। श्री गणेश प्राकट्य कमेटी की ओर से झूलेलाल वाटिका, हनुमान सेतु के पास चल रहे मनौतियों के राजा के गणेश महोत्सव में देर रात तक श्रद्धालुओं की भीड़ बनी रही। पूजन की शुरुआत सहस्त्र नाम पाठ और सिंदूर अभिषेक से हुई। इस दौरान यहियागंज स्थित लक्ष्मणपुर के राजा को गुरु मंत्र पं. मंगलू पाधा ने दिया और वेदपाठ पं. अन्नू गौड़ ने कराया।
पूजन-अर्चन में लखनऊ व्यापार मंडल अध्यक्ष अमरनाथ मिश्र व उनकी पत्नी डॉ. ममता मिश्रा शामिल हुए। संरक्षक भारत भूषण ने बताया कि अयोध्या और बनारस से आए आचार्यों ने पूजन संपन्न कराया। शाम के कार्यक्रमों में कोलकाता के भजन गायक संजय शर्मा के निर्देशन में सांस्कृतिक प्रस्तुतियां हुईं। नृत्य नाटिका ‘बाल्मीकि मुनि’ में दिखाया गया कि कैसे रत्नाकर डाकू राम नाम से बाल्मीकि मुनि बने। सिंदूरी हनुमान’ में रामभक्ति में रंगे हनुमान का मंचन हुआ। ‘बांके बिहारी का चमत्कार’ में भक्त के प्रेम में विभोर होकर प्रभु स्वयं दर्शन देने आते हैं भजन संध्या में संजय शर्मा ने “ऐसा क्या काम किया हमने तेरा…” और “तेरे दर पे आके सब कुछ मिला है…” सुनाकर भक्तों को मंत्रमुग्ध कर दिया। बीकानेर से आए परवेश शर्मा ने “हमारी दौलत है गौरी लाल…” और “ये जीवन तेरे हवाले…” जैसे भजन गाकर माहौल को भक्तिमय कर दिया महामंत्री सतीश अग्रवाल ने बताया कि हर दिन सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक भक्त ‘मनौतियों की चिट्ठी’ लिख सकते हैं। प्रसाद में मोदक वितरित किया गया।
शिवाजी मार्ग पर 16 वर्षों से जारी भक्ति परंपरा
ऑस्कर योग साई कृपा सेवा संस्थान द्वारा शिवाजी मार्ग, हीवेट रोड पर 16 वर्षों से आयोजित गणेशोत्सव में भी शुक्रवार सुबह विधिवत पूजन और मंत्रोच्चारण के बीच आरती संपन्न हुई। विहिप लखनऊ पश्चिम अध्यक्ष सुभाष शर्मा ने आरती की। शाम की आरती सिद्धिविनायक मुंबई शैली में हुई जिसमें शशिकांत और नेहा कुमारी (कानपुर से आए श्रद्धालु) भी सम्मिलित हुए। आयोजक गणेश शंकर पवार ने बताया कि कानपुर, उन्नाव, बाराबंकी, हैदरगढ़ से भक्त दर्शन के लिए आते हैं।
अलीगंज में गूंजा ‘मंगल मूर्ति मोरया’, भजन संध्या में झूमे श्रद्धालु
अलीगंज राजा गणेश पूजा सेवा समिति द्वारा आयोजित श्री गणेश जन्मोत्सव के तीसरे दिन विशेष आयोजन हुए। सुबह पूजन के बाद विशाल गजरा से गजानन का शृंगार किया गया।
समिति संरक्षक : राज कुमार सिंघल, महेश अग्रवाल, संदीप अग्रवाल
अध्यक्ष : सौरभ अग्रवाल
महामंत्री : शरद तिवारी
मीडिया प्रभारी : मनीष गुप्ता
भजन संध्या में लखनऊ की गायिका अनुष्का मिश्रा ने “गणपति बप्पा मोरिया…”, “राम रख ले तेरे भाग्य जाग जाएंगे…” और “मेरी गाड़ी मेरा बंगला…” जैसे भजनों से लोगों को झुमाया। मंजू यादव ने भी सुंदर भजन प्रस्तुत किए।
विशेष कार्यक्रम
31 अगस्त : विसर्जन शोभा यात्रा, जिसमें भगवान गजानन का भव्य रथ जमशेदपुर (झारखंड) से आ रही डंका पार्टी बैंड हरियाणा से विशाल कालिया झांकी ग्रुप द्वारा झांकियों का मंचन मुख्य आकर्षण होंगे।