गुडंबा, बीकेटी और दुबग्गा में बिना स्वीकृति के बनाई जा रही थीं कॉलोनियां
लखनऊ, संवाददाता : लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) की प्रवर्तन टीम ने सोमवार को अवैध प्लाटिंग के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। बिना ले-आउट स्वीकृति के विकसित की जा रही चार कॉलोनियों को ध्वस्त कर दिया गया, जिनमें मेट्रो सिटी कॉलोनी भी शामिल है। कार्रवाई गुडंबा, बीकेटी (बख्शी का तालाब) और दुबग्गा क्षेत्र में की गई। प्रवर्तन जोन-5 के जोनल अधिकारी माधवेश कुमार ने बताया कि ग्राम पलका (गुडंबा) में सईद, जमाल व अन्य द्वारा लगभग 5000 वर्गमीटर क्षेत्र में अवैध प्लाटिंग की जा रही थी। इसी प्रकार ग्राम अचरामऊ, नया पुरवा (बीकेटी) में इमरान, कलाम व अन्य ने 5000 वर्गमीटर क्षेत्र में अनाधिकृत कॉलोनी बसाने का प्रयास किया। दोनों ही स्थानों पर एलडीए की अनुमति के बिना प्लाटिंग कर निर्माण कार्य किया जा रहा था। इसे देखते हुए एलडीए की टीम ने बुलडोजर चलाकर निर्माण ध्वस्त कर दिया।
जोनल अधिकारी रवि नंदन सिंह ने बताया कि ग्राम कुशमौरा हलुआपुर (दुबग्गा) में इरफान अली व अन्य द्वारा लगभग 12,500 वर्गमीटर क्षेत्र में और अनीश पहलवान व अन्य द्वारा लगभग 10,000 वर्गमीटर क्षेत्र में “मेट्रो सिटी” नाम से कॉलोनी विकसित की जा रही थी। बिना एलडीए की अनुमति के निर्माण करने पर पुलिस बल की मौजूदगी में कॉलोनी को ध्वस्त किया गया।
एलडीए की चेतावनी: लखनऊ विकास प्राधिकरण ने पुनः दोहराया है कि बिना ले-आउट स्वीकृति के किसी भी प्रकार की प्लाटिंग/निर्माण अवैध है और ऐसी गतिविधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। नागरिकों से अपील की गई है कि प्लॉट खरीदने से पहले उसकी वैधता की जांच अवश्य करें।
























