परीक्षा के तनाव को दूर करने के साथ बेहतर प्रदर्शन के लिए परीक्षार्थियों को मिलेगा समाधान
संवाददाता,लखनऊः माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश प्रयागराज के तत्वावधान में परिषदीय परीक्षा 2026 के लिए मण्डलीय मनोवैज्ञानिक हेल्प डेस्क का गठन कर दिया गया है। संयुक्त शिक्षा निदेशक लखनऊ मण्डल कार्यालय के मण्डलीय विज्ञान प्रगति अधिकारी डॉ दिनेश कुमार ने बताया कि सचिव माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश भगवती सिंह के निर्देश के अनुपालन में संयुक्त शिक्षा निदेशक डॉ प्रदीप कुमार सिंह के निर्देशन व मण्डली मनोवैज्ञानिक, मनो विज्ञानशाला षष्ठ मण्डल लखनऊ, के नेतृत्व में मण्डलीय मनोविज्ञानशाला ,निकट सिटी स्टेशन लखनऊ में मण्डलीय हेल्पडेस्क 2026 का गठन कर दिया गया है। डॉ दिनेश कुमार ने बताया कि परिषदीय परीक्षा 2026 के अन्तर्गत सम्मिलित होने वाले यू पी बोर्ड इंटरमीडिएट व हाईस्कूल के परीक्षार्थी अपने किसी भी विषय के तनाव ,घबराहट,भय व एकग्रता से सम्बन्धित किसी भी प्रकार की समस्या के लिए पूर्वान्ह 11 बजे से अपरान्ह 4 बजे तक दिये जा रहे मनोवैज्ञानिक के मोबाइल नम्बर पर कॉल कर के अपनी समस्याओं का शंका समाधान कर सकते हैं।
ये विशेषज्ञ करेंगे समाधान
●प्रीति श्रीवास्तव, प्रवक्ता मनोविज्ञान
●डॉ नीरा सिंह, प्रवक्ता मनोविज्ञान
























