असलहा तस्कर गिरोह की सक्रिय सदस्य हो सकती हैं महिला
लखनऊ,संवाददाता : कैसरबाग बस अड्डे पर एक महिला यात्री के पास पांच पाकिस्तानी पिस्टल बरामद हुई। महिला मेरठ के सोहराब गेट डिपो की बस में सवार थी और उसके बैग से ये पिस्टल बरामद हुईं। इसके बाद, तत्काल पुलिस को सूचना दी गई, और यूपी स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) की टीम भी मौके पर पहुंच गई।
महिला यात्री की पहचान जौनपुर जनपद के रुदौली थाना निवासी मुस्कान तिवारी के रूप में हुई है। एसटीएफ की प्राथमिक जांच के अनुसार, मुस्कान तिवारी एक असलहा तस्कर गिरोह की सक्रिय सदस्य हो सकती हैं। जानकारी के मुताबिक, 12 मार्च की सुबह करीब पौने सात बजे, सोहराब गेट डिपो की बस कैसरबाग बस अड्डे पर पहुंची। इसी दौरान, सादे कपड़ों में कुछ लोग बस में चढ़े और मुस्कान तिवारी को घेर लिया। तलाशी के दौरान महिला के बैग से पांच पिस्टल और 1.30 लाख रुपये नकद बरामद हुए।
महिला ने पहले हिजाब पहना था, लेकिन रास्ते में उसने हिजाब उतारकर मास्क से चेहरा ढक लिया था। एसटीएफ ने महिला को गिरफ्तार कर लिया और उसे अपनी टीम के साथ ले गई। यह घटना शहर में असलहा तस्करी के संबंध में नए सवाल खड़े करती है, और पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।