एक माह से बंद पड़े मकान को चोरों ने बनाया निशाना, मकान मालिक ने थाने में दी तहरीर
लखनऊ,संवाददाता : राजधानी के साउथ सिटी क्षेत्र में चोरों ने एक बंद मकान को निशाना बनाते हुए लाखों की चोरी कर डाली। घटना H-139 साउथ सिटी स्थित मकान में घटी, जो करीब एक माह से बंद पड़ा था। चोरों ने न केवल मकान के ताले और दरवाजे तोड़े बल्कि भीतर लगी महंगी फिटिंग्स भी उखाड़ ले गए।
मकान मालिक एस.के. सरोज ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उन्होंने 20 अगस्त को सफाई के लिए अपने परिचित अखिलेश कुमार गुप्ता को घर भेजा। जब वह मकान पहुंचे तो देखा कि अंदर तोड़फोड़ के बाद चोरी की वारदात हो चुकी है। घर में लगे 9 बाथरूम और टॉयलेट्स में लगी Jaguar कंपनी की फिटिंग्स — मिक्सचर, शावर, लांग बिब कक, शॉर्ट बिब कक, स्वान नेक और अन्य सामान चोरी हो गए हैं। चोरी गए सामान की कीमत करीब 2.5 लाख रुपये बताई जा रही है।
इसके अलावा, चोरों ने मकान में घुसने के लिए तीन दरवाजों और तालों को भी तोड़ डाला, जिससे भारी आर्थिक नुकसान हुआ। घटना की जानकारी होते ही मकान मालिक ने थाना साउथ सिटी में FIR दर्ज कराई। पुलिस का कहना है कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और अज्ञात चोरों की तलाश की जा रही है। आसपास लगे CCTV कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। फिलहाल पुलिस ने इलाके में गश्त और चौकसी बढ़ा दी है।