पार्षद, विधायक, जलकलविभाग, इंजीनियर तक शिकायत, फिर भी सड़कों पर बह रहा सीवर, कार्रवाई नहीं
लखनऊ,संवाददाता : ठाकुरगंज में लापरवाही के चलते खुले नाले में बहकर सुरेश की मौत का मामला तूल पकड़े है और अफसर भरतनगर में पाइप टूटकर सड़कों और नालियों में बह रहे सीवर को अनदेखा कर रहे हैं। जबकि ठकुरगंज की घटना के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी कहा है कि जलनिकासी, सीवर समेत ऐसे मामलों में लापरवाही किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं होगी। फिर भी अफसर भरतनगर की समस्या का समाधान करने के बजाए जनता की टेंशन बढ़ा रहे हैं।
क्षेत्रीय निवासी अनुराग दीक्षित (शनि) राजेश पांडेय समेत अन्य का कहना है कि सीवर सड़क में धंस जाए कोई और बेक़सूर इसकी चपेट में आकर जान गवां दे, तब फिर पार्षद और विधायक कार्रवाई के लिए खोजे जाएँ, अफसर इसी की ताक में हैं। यहां के निवासियों का कहना है कि 15 दिन से लगातार पार्षद प्रदीप शुक्ला, विधायक नीरज बोरा और जलकल विभाग व इंजीनीयर समेत सभी अफ़सरों से समस्या का समाधान कराने की गुहार लगाई जा रही है, लेकिन कहीं से कोई सुनवाई नहीं हो रही है। स्थानीय निवासी चंद्रकिशोर दीक्षित (बोगी) सुधाकर मिश्रा का कहना है अगर इसी तरह समस्याओं का समाधान नहीं होगा और जनता को परेशान किया जाएगा तो अगले चुनावों में जनप्रतिनिधि भी परेशान होने के लिए तैयार रहें।
अग्रसेननगर और मोहिबुल्लापुर में भी समस्या
अग्रसेननगर और मोहिबुल्लापुर मस्जिद के पास भी सीवर सड़कों पर उफनाने की समस्या है, यहां भी निवासी समस्या के समाधान की आस लगाए बैठे हैं।
विधायक और पार्षद ने कहा जल्द होगा समाधान
उत्तरी क्षेत्र के विधायक डॉ. नीरज बोरा का कहना है कि समस्या के समाधान के लिए संबंधित को बता दिया गया है, जल्द समाधान होगा।वहीं पार्षद प्रदीप शुक्ला का कहना है कि सीवर लाइन चोक है, इसीलिए थोड़ा समय लग रहा है, समस्या का समाधान कराया जाएगा।