कमला चौराहा पर किराए को लेकर हुआ विवाद
लखनऊ,संवाददाता : राजधानी के चिनहट थाना क्षेत्र में किराए के विवाद ने गंभीर रूप ले लिया। कमला चौराहा पर शुक्रवार की देर रात एक दबंग ऑटो चालक ने अतिरिक्त किराया मांगने पर युवकों से विवाद किया। विवाद इतना बढ़ा कि चालक ने गाली-गलौज करते हुए युवकों पर हमला कर दिया और फिर गाड़ी चढ़ा दी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, गोण्डा जनपद के बनवसिया गांव निवासी सत्येन्द्र बहादुर सिंह का पुत्र अमित सिंह (32) लखनऊ आया था। वह ऑटो से कमला चौराहा पहुंचा, जहां चालक ने तय किराए से अधिक रुपये मांग लिए। अमित ने पैसे न होने की बात कही तो चालक ने मारपीट शुरू कर दी और जान से मारने की धमकी देने लगा। इसी बीच अमित ने अपने छोटे भाई आदित्य प्रताप सिंह को फोन कर मौके पर बुलाया। आदित्य अपने मित्र कृष्णा ओझा के साथ पहुंचा और जब किराए के विवाद का कारण पूछा तो चालक और भड़क गया।
आरोप है कि चालक ने गाली-गलौज करने के बाद अपने कुछ साथियों को बुला लिया और युवकों से मारपीट की। हालात बिगड़ते देख दोनों भाई और उनका मित्र पुलिस चौकी की ओर दौड़े। इसी दौरान चालक ने अपनी गाड़ी उनके ऊपर चढ़ा दी और जान से मारने की धमकी दी। इस घटना में आदित्य गंभीर रूप से घायल हो गया जबकि अमित के पीठ और शरीर पर चोटें आईं। स्थानीय लोगों की मदद से दोनों भाइयों को तत्काल राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है। पीड़ित पिता ने चिनहट थाने में तहरीर देकर चालक करन और उसके साथियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आरोपी चालक की पहचान कर ली गई है और जल्द ही उसकी गिरफ्तारी की जाएगी।