संयुक्त शिक्षा निदेशक लखनऊ मण्डल कार्यालय में स्थापित होगी प्रयोग परामर्श हेल्पलाइन
संवाददाता, लखनऊः माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश प्रयागराज के तत्वावधान में होने वाली इस वर्ष इंटरमीडिएट प्रयोगात्मक परीक्षा 24 जनवरी से एक फरवरी 2026 घोषित है। संयुक्त शिक्षा निदेशक माध्यमिक लखनऊ मण्डल डॉ प्रदीप कुमार सिंह और मण्डलीय विज्ञान प्रगति अधिकारी डॉ0 दिनेश कुमार के निर्देशन में 23 जनवरी 2026 को अपरान्ह 12 बजे से 4 बजे तक (सिर्फ़ एक दिन चार घण्टे के लिए) प्रयोग परामर्श हेल्पलाइन स्थापित की जाएगी, जिसका नम्बर 9415664679 रहेगा।

संबंधित हेल्पलाइन द्वारा इण्टरमीडिएट भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान,जीव विज्ञान प्रयोगात्मक परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए छात्र छात्राओं को उपरोक्त तीनों विषयों में प्रायोगिक कार्य किस प्रकार तैयार किये जाएं। प्रयोगों को उत्तर पुस्तिका में किस प्रकार लिखे, किस प्रकार वायवा(मौखिकी) तैयार किया जाए, इससे संबंधित यूपी बोर्ड इण्टरमीडिएट भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान और जीव विज्ञान के विशेषज्ञों द्वारा टिप्स दिए जाएंगे।
लखनऊ मण्डल के यू पी बोर्ड परीक्षा-2026 इण्टरमीडिएट विज्ञान वर्ग के समस्त परीक्षार्थी प्रयोग परामर्श हेल्पलाइन पर सम्पर्क कर भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान,जीव विज्ञान के प्रैक्टिकल परीक्षा की तैयारी हेतु टिप्स प्राप्त कर सकते हैं।
हेल्पलाइन ऐसे करेगी काम-
डायल करें 9415664679 (प्रयोग परामर्श हेल्पलाईन नम्बर) संयुक्त शिक्षा निदेशक लखनऊ मण्डल कार्यालय में स्थापित होगी “प्रयोग परामर्श हेल्पलाईन” लखनऊ मण्डल के परीक्षार्थियों को प्रयोगात्मक परीक्षा में शंका समाधान करना “प्रयोग परामर्श हेल्पलाईन” का उद्देश्य-डॉ प्रदीप कुमार सिंह प्रयोगात्मक परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए दिए जाएंगे टिप्स- डॉ दिनेश कुमार मण्डलीय विज्ञान प्रगति अधिकारी डॉ दिनेश कुमार के निर्देशन में बैठेगी विशेषज्ञों की टीम
ये होंगे विशेषज्ञ-
रसायन विज्ञान – डॉ दिनेश कुमार मण्डलीय विज्ञान प्रगति अधिकारी लखनऊ मण्डल व शिप्रा श्रीवास्तव, प्रवक्ता,जी. आई.सी. रहीमनगर,पड़ियाना,सरोजनी नगर, लखनऊ
भौतिक विज्ञान – डॉ अरविन्द कुमार वर्मा प्रधानाचार्य, व विशेषज्ञ भौतिक विज्ञान,राजकीय हाईस्कूल सिपाह खैराबाद, सीतापुर
जीव विज्ञान –दीप्ति विश्वकर्मा, प्रवक्ता जी.जी.आई.सी.सरोसा भरोसा, लखनऊ। हेल्पलाईन आयोजन के अभिलेखीकरण का कार्य कुम्हरावां इण्टर कॉलेज, कुम्हरावां, लखनऊ के वरिष्ठ गणित शिक्षक पवन कुमार तिवारी द्वारा किया जाएगा।
























