रायबरेली से आए मरीज को मेडिकल कॉलेज में भर्ती का आदेश, बच्चों को चॉकलेट देकर दिया स्नेह
लखनऊ,संवाददाता : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को राजधानी लखनऊ में आयोजित ‘जनता दर्शन’ कार्यक्रम के दौरान प्रदेशभर से आए पीड़ितों से सीधा संवाद किया। इस दौरान 50 से अधिक लोग अपनी फरियाद लेकर पहुंचे, जिनमें से कई इलाज से संबंधित आर्थिक परेशानियों को लेकर आए थे।
किडनी और हृदय रोगी को मिला जीवन रेखा का सहारा

रायबरेली जिले के थाना खीरो क्षेत्र के ग्राम बरवलिया से आए एक युवक ने मुख्यमंत्री को बताया कि उसके पिता किडनी, हृदय और यूरिन संबंधी गंभीर बीमारियों से पीड़ित हैं।
इलाज अब तक प्राइवेट अस्पताल में चल रहा था, लेकिन अब आर्थिक स्थिति कमजोर हो गई है।
इस पर मुख्यमंत्री योगी ने तत्काल
“मरीज को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराने और इलाज के लिए एस्टीमेट मंगवाने” के निर्देश दिए।
सरकार दे रही इलाज में निरंतर सहायता
कार्यक्रम में आए कई फरियादियों ने इलाज के लिए आर्थिक सहायता की मांग की। मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया की हर जरूरतमंद को सरकार इलाज के लिए आर्थिक सहायता दे रही है। अस्पताल से एस्टीमेट बनवाकर भेजें, खर्च की चिंता मत करें। उन्होंने कहा कि पिछले 8 वर्षों से सरकार हजारों गरीबों का इलाज करा चुकी है और यह प्रक्रिया सतत जारी है।
बच्चों को दुलारा, बांटी चॉकलेट

‘जनता दर्शन’ में आए फरियादियों के साथ छोटे-छोटे बच्चे भी थे। मुख्यमंत्री योगी ने बच्चों के सिर पर हाथ फेरकर स्नेह का अहसास कराया और उन्हें चॉकलेट-टॉफी भेंट कर मुस्कुराहटें बांटीं।
जनता दर्शन बना भरोसे का प्रतीक

प्रदेश के आम नागरिकों और पीड़ितों के लिए ‘जनता दर्शन’ एक ऐसा मंच बनकर उभरा है, जहां उन्हें सीधे मुख्यमंत्री से संवाद का अवसर मिलता है।यह पहल सरकार की जनसंपर्क और संवेदनशीलता को दर्शाती है।