किसी भी प्रकार के अशोभनीय नृत्य या अश्लील संवाद के कार्यक्रम पर रोक लगाने के भी निर्देश
लखनऊ,संवाददाता : आगामी 16 अगस्त को मनाई जाने वाली जन्माष्टमी के मद्देनज़र उत्तर प्रदेश के डीजीपी राजीव कृष्ण ने प्रदेशभर के पुलिस अधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी किए हैं। डीजीपी ने स्पष्ट किया है कि यह पर्व हर्षोल्लास और शालीनता के साथ मनाया जाए तथा पुलिस विभाग की गरिमा को बनाए रखा जाए। डीजीपी द्वारा जारी पत्र के अनुसार, सभी पुलिस कमिश्नर, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी), पुलिस अधीक्षक (एसपी रेलवे) और पीएसी के सेनानायकों को यह निर्देश दिए गए हैं कि विभाग में वर्षों से इस पर्व को शालीनता के साथ मनाने की परंपरा रही है, जिसे हर हाल में बरकरार रखा जाए।
डीजीपी ने सख्त लहजे में कहा है कि जनता से किसी भी प्रकार का चंदा न लिया जाए, और कर्मचारियों के वेतन से कोई अनिवार्य कटौती न की जाए। साथ ही, इस मौके पर किसी भी प्रकार के अशोभनीय नृत्य या अश्लील संवाद के कार्यक्रम पर रोक लगाने के निर्देश भी जारी किए गए हैं। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को सलाह दी है कि आयोजन से पूर्व वे पूरा अवलोकन कर लें और सुनिश्चित करें कि किसी भी स्तर पर शालीनता की मर्यादा का उल्लंघन न हो। यह पर्व हमारी सांस्कृतिक आस्था और अनुशासन का प्रतीक है। पुलिस विभाग को इस गरिमा को बनाए रखते हुए पर्व मनाना चाहिए – डीजीपी राजीव कृष्ण