डेंगू से बिगड़ते प्रदेश के हालतों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग लगातार अभियान चला रहा
लखनऊ : प्रदेश में डेंगू का प्रकोप लगातार बढ़ रहा है और स्थिति गंभीर होती जा रही है। शुक्रवार को 67 नए डेंगू मरीजों की पुष्टि की गई I जिससे कुल संख्या 1000 के पार हो गई है। साथ ही मलेरिया का एक नया मामला भी सामने आया है। स्वास्थ्य विभाग स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए विशेष अभियान चला रहा है I लेकिन शहर के कई क्षेत्रों में डेंगू के नए मामले लगातार सामने आ रहे हैं।लखनऊ में डेंगू के मामलों की संख्या अब 1037 तक पहुंच चुकी है। जनवरी से अब तक शहर में मलेरिया के 441 मरीज भी पाए गए हैं। शुक्रवार को डेंगू के 67 नए मामलों की पुष्टि हुई I जिनमें अलीगंज, इन्दिरानगर, एनके रोड, चंदन नगर, रेड क्रॉस, सिल्वर जुबली, मलिहाबाद, गोसाईगंज, बीकेटी, सरोजनी नगर, टूडियागंज और काकोरी जैसे इलाकों से मरीज शामिल हैं। इन क्षेत्रों में सबसे ज्यादा मरीज अलीगंज और एनके रोड में पाए गए हैं I जहां नगर मलेरिया इकाई और जिला मलेरिया अधिकारी की टीमें विशेष अभियान चला रही हैं।