2019 के लोकसभा चुनावों में भी यह एक प्रमुख चुनावी मुद्दा था
लखनऊ,संवाददाता : उत्तर प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र के दौरान बुंदेलखंड को अलग राज्य बनाने की मांग एक बार फिर जोर पकड़ रही है। क्षेत्र के सात विधायकों ने इस मुद्दे पर एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की, जिसमें उन्होंने सदन से लेकर सड़क तक आंदोलन करने का संकल्प लिया। अगली बैठक 24 फरवरी को निर्धारित की गई है, जिसमें आंदोलन की आगामी रणनीति पर चर्चा की जाएगी।
बैठक में शामिल विधायक:
- राकेश गोस्वामी: महोबा सदर विधायक
- बृजभूषण राजपूत ‘गुड्डू भईया’: चरखारी विधायक
- रामरतन कुशवाहा: ललितपुर सदर विधायक
- रवि शर्मा: झांसी सदर विधायक
- जवाहर राजपूत: गरौठा विधायक
- मूलचंद निरंजन: माधवगढ़ विधायक
- विनोद चतुर्वेदी: कालपी विधायक
विधायक बृजभूषण राजपूत का बयान:
चरखारी के विधायक बृजभूषण राजपूत ने बैठक के बाद मीडिया से बातचीत में कहा, “बुंदेलखंड क्षेत्र की उपेक्षा अब बर्दाश्त नहीं की जाएगी। हम सभी विधायक मिलकर इस मुद्दे को सदन से सड़क तक ले जाएंगे। हमारा उद्देश्य है कि बुंदेलखंड को उसका हक मिले और क्षेत्र का समग्र विकास हो।” बुंदेलखंड को अलग राज्य बनाने की मांग एक पुरानी मांग है। यह मुद्दा लंबे समय से क्षेत्रीय राजनीति का हिस्सा रहा है। 2019 के लोकसभा चुनावों में भी यह एक प्रमुख चुनावी मुद्दा था, और विभिन्न राजनीतिक दलों ने इसके गठन का वादा किया था। हालांकि, अब तक इस मांग को वास्तविकता में बदलने के प्रयास कम रहे हैं।
बुंदेलखंड क्रांति दल और बुंदेलखंड विकास सेना जैसे क्षेत्रीय संगठन भी इस मांग को लेकर सक्रिय हो गए हैं। हाल ही में बुंदेलखंड क्रांति दल ने झांसी में मोहल्ला बैठकों की शुरुआत की है, जहां लोगों को अलग राज्य के महत्व के बारे में जागरूक किया जा रहा है। संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सत्येंद्र पाल सिंह ने कहा, “हम घर-घर जाकर लोगों को बुंदेलखंड राज्य की आवश्यकता के बारे में बताएंगे। यह क्षेत्र की समस्याओं का स्थायी समाधान है।” विधायकों की अगली बैठक 24 फरवरी को आयोजित की जाएगी, जिसमें आंदोलन की आगामी रणनीति पर चर्चा की जाएगी और क्षेत्रीय संगठनों के साथ मिलकर व्यापक जन आंदोलन की योजना बनाई जाएगी। बुंदेलखंड को अलग राज्य बनाने की मांग के प्रति विधायकों और संगठनों की सक्रियता इस मुद्दे को फिर से राजनीतिक परिदृश्य में महत्वपूर्ण बना रही है। आगामी दिनों में इस आंदोलन की दिशा और दशा पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।